एक हाथ से क्रिकेट खेला और विदिशा का दिल जीत ले गए हाैंसलों के खिलाड़ी
देखने वाले इस समय दांतों तले अंगुलियां दबाकर रह गए जब उन्होंने केवल एक हाथ वाले गेंदबाज को पूरे उत्साह से गेंदबाजी, केवल एक सक्रिय हाथ वाले को बैटिंग करते और लंगड़ाते हुए विकेट के बीच बल्लेबाजों को रन के लिए भागते देखा
विदिशा
Published: April 25, 2022 10:00:41 pm
हाथ से क्रिकेट खेला और विदिशा का दिल जीत ले गए हाैंसलों के खिलाड़ी विदिशा. क्रिकेट कोई आसान खेल नहीं साहब, और जब ईश्वर ने जिसके हाथ या पैर ही छीन लिए हों तो उसके लिए तो यह खेल सपना ही होगा न ? लेकिन इस भ्रांति को भी विदिशा के कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर निशक्त खिलाडि़यों ने गलत साबित कर यह बता दिया कि क्रिकेट हो, जिन्दगी हो या कोई और खेल, हौंसला है तो आप हर खेल खेल ही नहीं सकते, बल्कि उसमें महारथ भी हासिल कर सकते हो। देखने वाले इस समय दांतों तले अंगुलियां दबाकर रह गए जब उन्होंने केवल एक हाथ वाले गेंदबाज को पूरे उत्साह से गेंदबाजी, केवल एक सक्रिय हाथ वाले को बैटिंग करते और लंगड़ाते हुए विकेट के बीच बल्लेबाजों को रन के लिए भागते देखा। दरअसल सोमवार को कनारा मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और कनारा क्रिकेट क्लब विदिशा के तत्वावधान में निशक्त खिलाडि़यों से सजी दो टीमों के बीच मैत्री मैच हुआ। जब इंदौर के अनिल गुर्जर ने मैदान पर आकर गेंद संभाली तो सबको लगा कि ये कैसे करेंगे। लेकिन उन्होंने मात्र एक हाथ से खेल को ऊंचाई प्रदान की। इसी तरह छतरपुर के साहिल खान ने अपने एक ही हाथ से बैटिंग कर लोगों को बता दिया कि हौंसलों से होता है क्रिकेट। उनका एक हाथ पूरी तरह कमजोर है, उससे बैट पकड़ना भी संभव नहीं होता। इसी तरह पैरों से निशक्त कुछ खिलाड़ी लंगडाते हुए अपनी दौड़ पूरी करते दिखे तो लोग कह उठे कि इसे कहते हैं उत्साह। इस मैच में मप्र टाइगर्स और मप्र सूरमा के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमें निशक्त खिलाडियों की थीं। मैच का शुभारंभ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मुकेश टंडन, उपसंचालक सामाजिक न्याय डॉ पीके मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जैन, छत्रपाल शर्मा, राकेश शर्मा, व्यापारी नरेंद्र रघुवंशी, तथा क्लब के वरिष्ठ सदस्य अमित बंसल रहे। अतिथियों ने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया और कलेक्टर भार्गव ने मैच के आयोजन की सराहना करते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास समिति की ओर से 25 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मप्र टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर के मैच में 19.3 ओवर में 132 रन बनाए। मप्र टाइगर्स के गाेविंद ने 32, दशरथ ने 29 तथा दिलीप ने 20 रनों की पारी खेली। मप्र सूरमा टीम के गेंदबाज माखन ने 3 और अंकित ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र सूरमा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मैच 2 विकेट से जीत लिया। सूरमा टीम के रंजीत ने 40, यश ने 18 तथा अजय ने 13 रनों की पारी खेली। कनारा क्रिकेट क्लब के सचिव संदीप डोंगर सिंह ने टीम के सभी खिलाडि़यों को क्लब की ओर से टीशर्ट प्रदान कीें। इन टीमों में रतलाम, इंदौर, नागदा, सागर, भिंड, उज्जैन, सतना, मंदसौर, दमोह, ग्वालियर, छतरपुर, दतिया आदि के खिलाड़ी शामिल थे।

विदिशा. एक हाथ से पूरी तरह निशक्त इंदौर के अनिल गुर्जर।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
