मुखर्जी पार्क में स्वीमिंग पूल निर्माण की तैयारी, पार्क भी होगा विकसित
विदिशाPublished: Nov 19, 2022 10:03:39 pm
नगरपालिका इस कार्य में 50 लाख तक की राशि खर्च करने की तैयारी में


मुखर्जी पार्क में स्वीमिंग पूल निर्माण की तैयारी, पार्क भी होगा विकसित
विदिशा।शहर में स्वीमिंग पूल की बहुप्रती क्षित मांग को नई परिषद पूरी करने जा रही है। इसके लिए स्थान देखा जा चुका और रा शि भी उपलब्ध है और कुछ ही माह में यह स्वीमिंग पूल नगरपालिका जनता को देने की तैयारी में है। सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि यह स्वीमिंग पूल मुखर्जी पार्क में बनाया जाएगा। इसका एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है।
मालूम हो कि शहर में करीब एक दशक पूर्व ज्योति शाह के नपाध्यक्ष कार्यकाल में इस पार्क का तैयार कराया गया था। काफी बड़े क्षेत्र में बने इस पार्क में वोट क्लब भी था, जिसका आनंद लेने काफी लोग पहुंचते थे, लेकिन कुछ समय ही इस पार्क में चहल पहल रह पाई और इसके पहुंच मार्ग का विवाद सामने आ गया। पहुंच मार्ग बंद हो जाने से यह पार्क काफी समय तक बंद रहा। अब रास्ते की समस्या हल हो चुकी और नई परिषद में इस पार्क के विकास के साथ ही यहां स्वीमिंग पूल निर्माण की तैयारी शुरू होने लगी है।
50 लाख की रा शि होगी खर्च
सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि इस पार्क को बेहतर तरीके से सवारा जाएगा। जल्दी ही पार्क में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। इस पार्क की बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी और यहां घाट का निर्माण कराया जाएगा। पार्क का आकर्षक गेट भी बनाया जाएगा। इस कार्य में 40 से 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस कार्य के लिए बजट उपलब्ध है और यह सभी कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएंगे। उनके मुताबिक प्रयास होगा कि नए वर्ष में यह स्वीमिंग पूल जनता को मिल सके।
बंधा के नष्ट होने के बाद से और अधिक खल रही थी कमी
नागरिकों का कहना है कि शहर में तैराकी के शौकीन कम नहीं है। इसलिए स्वीमिंग पूल की कमी वर्षों से महसूस की जाती रही, लेकिन इस कमी पूर्व में यहां रंगई िस्थत बंधा घाट से पूरी होती आई है। इस बंधा में पूर्व में तैराकी प्रतियोगिताएं भी होती रही और शहर के लगभग सभी प्रति ष्ठित समाजसेवी, राजनीतिक, व्यापारिक लोग छात्र जीवन में इसी बंधा से तैराकी सीखे और बच्चों को तैरना भी सिखाया। फलस्वरूप लोगों का गहरा लगाव बंधा से रहा लेकिन कुछ वर्ष यह बंधा भी नष्ट हो गया। इसके बाद से तैराकी का कोई सुव्यव िस्थत स्थान शहर में नहीं रहा और स्वीमिंग पूल की जरूरत कई वर्षों से महसूस की जाती रही। अब नई परिषद में अगर यह कार्य हो पाया तो यह जनता के लिए बड़ी सौगात होगी।