script30 प्रतिशत तक बढ़े पटाखों के दाम, जमकर हो रही खरीदी | Prices of firecrackers increased by up to 30 percent | Patrika News

30 प्रतिशत तक बढ़े पटाखों के दाम, जमकर हो रही खरीदी

locationविदिशाPublished: Nov 05, 2018 05:44:35 pm

Submitted by:

Krishna singh

त्योहार पर जीएसटी का दिखा असर

patrika news

Diwali festival

विदिशा. रामलीला परिसर में लगे पटाखा बाजार में इस बार जीएसटी का असर देखने को मिल रहा है, जिससे पटाखा के दामों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं सोमवार से पटाखा बाजार में काफी भीड़ देेखने को भी मिली।
सोमवार को सुबह से ही पटाखा बाजार में पटाखों की बिक्री होने लगी थी, लेकिन महंगाई का असर भी पटाखा बाजार में देखने को मिला। पटाखा विक्रेता दीपक सेन ने बताया, 28 प्रतिशत तक जीएसटी आतिशबाजी पर लगने के कारण पटाखा महंगे दामों पर ही मिले हैं। पिछले साल जहां दुकान के लिए चालान 500 रुपए का भराता था वह इस बार प्रशासन ने बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया। वहीं गत वर्ष तक जगह के लिए जहां 1200 रुपए जमा होते थे वह राशि बढ़ाकर 1710 रुपए कर दी गई है। पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस कारण पटाखा के दामों में इस बार 30 प्रतिशत तक उछाल आ गया है।
100 रुपए से हजार रुपए तक अनार उपलब्ध
पटाखा बाजार में अनार के पैकेट के दाम 10 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक है। वहीं कुछ विशेष अनार की कीमत ही 100 से 200 रुपए है। 175 रुपए में बिक रहे अनार की विशेषता यह है कि अनार चलने के बाद ऑटोमेटिक चकरी चलने लगेगी। इसी प्रकार चकरी पैकेट 90 रुपए से लेकर 400 रुपए, दो फीट की पांच फुलझड़ी का पैकेट 200 रुपए में बिक रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो