महेश नवमी पर निकली शोभायात्रा, 44 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत
विदिशा
Published: June 09, 2022 11:03:35 pm
विदिशा। माहेश्वरी समाज ने बुधवार को महेश नवमी महोत्सव उत्साह से मनाया। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान किया तो वहीं समाज ने मेधावी विद़यार्थियों का सम्मान किया। वहीं विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। महोत्सव के तहत मालवीय उद्यान से शोभायात्रा निकली। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे। शोभायात्रा में ध्वज लिए दो घुड़सवार सहित रथ पर भगवान महेश की बड़ी तस्वीर एवं शिवजी व राधाकृष्ण के स्वरूप में बच्चे बैठे थे। वहीं गाजेबाजे व भजनों के बीच शुरू हुई यह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे जो भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। यह शोभायात्रा माधवगंज से मुख्य मार्ग होकर नंदवाना माहेश्वरी धर्मशाला पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में माहेश्वरी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट केजी माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष गोपालदास राठी, नगर अध्यक्ष संजय राठी सहित राधेश्याम माहेश्वरी, घनश्याम माहेश्वरी, सुंनील पलोड, विशाल माहेश्वरी, गोविंददास डांगरा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, मनोज माहेश्वरी व बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। वहीं माहेश्वरी धर्मशाला में विभिन्न आयोजन किए गए।
35 युनिट रक्तदान, 44 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
इस मौके पर समाज के युवा-युवतियों ने रक्तदान भी किया। नगर अध्यक्ष संजय राठी ने बताया कि रक्तदान का यह आयोजन माहेश्वरी धर्मशाला में हुआ जहां ब्लड बैंक से वैन आई थी जिसमें 15 महिलाओं एवं 35 युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं धर्मशाला में हुए आयोजन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल से लेकर महाविद्यालीन स्तर व मेडिकल तथा टैक्नीकल कॉलेजों में अव्वल आए मेधावी विद्यार्थियों का हरिसिंह मोहता एवं नरेंद्र मजेजी की स्मृति में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हुए।
---------------------------

महेश नवमी पर निकली शोभायात्रा, 44 मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
