पहले दिन 20 किसानों से 551 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी
समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू
विदिशा
Published: April 04, 2022 11:28:47 pm
विदिशा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सोमवार से शुरू हो गई। जिले में इस खरीदी के लिए 199 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बहुत कम केंद्रों पर ही खरीदी हुई। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन कुल 20 किसानों से 551 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी की गई है। इधर खरीदी केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश केंद्रों पर टैग नहीं पहुंच सके। इससे गेहूं के बोरे में टैग नहीं लगने से इन्हें वेयर हाउस में अंदर नहीं रखा जा सकेगा।
सुबह करीब 11 बजे से किसान अपना अनाज बेचने केंद्रों पर पहुंचने लगे थे, जहां केंद्र में तौल कांटे की पूजा की गई, वहीं अनाज बेचने आए किसान को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाई गई। इसके बाद केंद्रों पर खरीदी का कार्य शुरू हुआ। इन केंद्रों पर पेयजल, छांव, हम्माल, तुलावट व पर्याप्त कांटे की व्यवस्था की गई है। खरीदी केंद्र से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक स्लाट बुक करने की नई व्यवस्था के कारण पहले दिन कम संख्या में किसान खरीदी केंद्र आए। यहां राजपुर सहकारी समिति में छह किसानों के स्लाट बुक थे। इनमें से दो किसान अपना गेहूं लेकर केंद्र पर पहुंचे इनमें से एक किसान के गेहूं में राई अधिक होने से सर्वेयर द्वारा इस गेहंू को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं सिर्फ एक किसान का अनाज ही खरीदी जा सका। इधर किसान नेता लाखनसिंह मीणा कई केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर सभी समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। करैयाहाट समिति में किसान राजकुमार बघेल एवं धर्मेंद्र यादव के गेहूं की तौल हुई। वहीं बिलौरी समिति में दिनेश लोधी ने अपना गेहूं तुलवाया है। किसानों ने बताया कि स्लाट बुक करने में सुविधा है लेकिन स्लॉट बुक के दौरान कहीं गलती से कोई दूसरा केंद्र भरा गया तो फिर दोबारा उसमें संशोधन की व्यवस्था नहीं है। इससे कुछ किसानों को समस्या आ सकती है। किसानों ने कहा कि केंद्रों में संशोधन का विकल्प होना चाहिए।
अधिकांश केंद्रों पर नहीं पहुंचे टैग
खरीदी केंद्रों से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक अनाज खरीदी के बाद अनाज को बोरे में भरकर टैग पर्ची लगाई जाती है। इसमें गेहंू का वजन, केंद्र का नाम व अन्य आवश्यक जानकारी भरकर इसे बोरे की सिलाई के दौरान लगाया जाता है। टैग लगने के बाद ही इन बोरों को बेयर हाउस में रखा जा सकता है, यह टैग खाद्य विभाग से मिलना था लेकिन केंद्रों पर अभी नहीं आए है। टैग के बिना खरीदे गए अनाज को बेयर हाउस में नहीं रखा जा सकेगा।
----------------------------------------------------------------------------

पहले दिन 20 किसानों से 551 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
