scriptएनएचएआइ से हुआ एसएटीआइ का पांच साल के लिए करार | SATI signed for five years with NHAI | Patrika News

एनएचएआइ से हुआ एसएटीआइ का पांच साल के लिए करार

locationविदिशाPublished: Oct 14, 2020 09:16:31 pm

Submitted by:

govind saxena

एसएटीआइ के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और तकनीक सीखने का मौका

SATI

एनएचएआइ से हुआ एसएटीआइ का पांच साल के लिए करार,एनएचएआइ से हुआ एसएटीआइ का पांच साल के लिए करार

विदिशा. एसएटीआइ और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के बीच 14 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के तहत एसएटीआइ अब एनएचएआइ से जुड़कर राजमार्ग के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए अपने अनुभव साझा करेगा। साथ ही एनएचएआइ द्वारा एसएटीआइ के प्राध्यापकों, रिसर्च स्कॉलर एवं विद्यार्थियों को हाइवे.ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में हो रहे नवीन बदलाव एवं तकनीक से रूबरू होकर इण्डस्ट्री एवं इंस्टीट्यूट के बीच बढ़ते गेप को पूरा करने का मौका मिलेगा।

अनुबंध के बाद एनएचएआइ, एसएटीआइ के 100 यूजी-पीजी विद्यार्थियों को मानदेय के साथ इंटर्नशिप प्रदान करेगा इसके तहत 7500 रूपए प्रति माह यूजी विद्यार्थियों को एवं 15000 रूपए प्रतिमाह पीजी विद्यार्थियों को मानदेय के रूप में दिया जायेगा। इसी तरह एसएटीआई अपने विषय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एनएचएआई को प्रदान करेगा। यह महत्वपूर्ण समझौता भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजन अधिकारी विवेक जैसवाल एवं संस्था संचालक के हस्ताक्षर द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए किया गया है। ग़ौरतलब है कि विगत दिनों एसएटीआई का एक और महत्वपूर्ण करार ट्रेंचलैस टेक्नोलॉजी सेंटरए लुसियाना टेक यूनिवर्सिटी रूस्टन अमेरिका के साथ हुआ है, जिसके तहत दोनों संस्थान इंजीनियरिंग एवं साइंस के सभी संकाय में रिसर्च, शिक्षण, इनोवेशन, इंडस्ट्री, नवाचार, प्रकाशन आदि में एक दूसरे का परस्पर सहयोग करेंगे। यह करार लुसियाना टेक यूनिवर्सिटी से पांच साल कि लिए हुआ है। इस एमओयू से निर्माण सामग्री, प्रौद्योगिकियों और विकसित प्रक्रियाओं के अप स्केलिंग के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को सहयोग मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो