scriptSchools could not be repaired even after five months of getting the am | राशि मिलने के पांच माह बाद भी नहीं करा पाए स्कूलों की मरम्मत | Patrika News

राशि मिलने के पांच माह बाद भी नहीं करा पाए स्कूलों की मरम्मत

locationविदिशाPublished: Jan 10, 2023 05:39:48 pm

Submitted by:

Bhupendra malviya

26 जनवरी तक कार्य पूरा कराएं, राशि लेप्स हुई तो प्राचार्य जिम्मेदार

राशि मिलने के पांच माह बाद भी नहीं करा पाए स्कूलों की मरम्मत
राशि मिलने के पांच माह बाद भी नहीं करा पाए स्कूलों की मरम्मत
विदिशा। जिले में अतिवर्षा के कारण 151 स्कूल क्षतिग्रस्त हुए थे। इनकी मरम्मत के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई लेकिन पांच माह बाद भी आधे से अधिक स्कूल अभी मरम्मत कार्य नहीं करा पाए हैं। अब लोक शिक्षण आयुक्त ने 26 जनवरी तक सभी स्कूलों में मरम्मत कार्य पूरा करने का मौका दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर राशि लेप्स हुई तो इसके लिए प्राचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा।

मालूम हो कि अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत के लिए

पूर्व में 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था,लेकिन अधिकांश स्कूलों में अभी मूलभूत सुविधाओं के जरूरी कार्य नहीं हो पाए जिससे दो दिन पूर्व ही लोक शिक्षण आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 26 जनवरी तक सभी स्कूलों में यह कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं और राशि लेप्स होने पर संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ लोक शिक्षण आयुक्त स्तर पर कार्रवाई होगी। इससे पूर्व भी जिला स्तर पर क्षतिग्रस्त स्कूलों के कार्य कराए जाने के लिए समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे लेकिन राशि आए पांच माह बाद भी स्कूलों में यह कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं।
----------------------

151 स्कूलों के लिए आई थी 4 करोड़ 53 लाख की राशि
बारिश के दौरान जिले में कई दिनों तक स्कूल बाढ़ की चपेट में रहने से कुछ स्कूलों की दीवारें ढह गई थी। प्रसाधन क्षतिग्रस्त हो गए थे। फर्स उखड़ गए थे, फर्नीचर तो कई छतों को भी काफी नुकसान पहुंचा था। सर्वे में इस तरह के 151 स्कूलों को दुरुस्त करने 4 करोड़ 53 लाख की राशि मिली, जिले में अधिकांश स्कूलों में यह कार्य शुरू भी कराए गए महीनों बीत जाने के बाद भी अभी कई स्कूलों के कार्य अधूरे है और विभाग अब तक सभी स्कूलों को पूरी तरह दुरुस्त नहीं करा पाया है। पूर्व में 31 दिसंबर तक का समय देने के बाद भी कार्य अधूरे रहे तो अब 26 जनवरी तक कार्य पूरा करा लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं और शीघ्रता से कार्य करने को कहा गया है। कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी प्राचार्याें को सौंपी गई है।

------------------
70 स्कूलों में ही हुए काम , 81 स्कूलों की मरम्मत अभी भी अधूरी

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इन 151 क्षतिग्रस्त स्कूलों में से अब तक 70 स्कूल ही मरम्मत कार्य करा पाए हैं। इनमें पिपलधार, देवखजूरी,अटारीखेजड़ा, सियासी, खमतला, सीहोद, हैदरगढ़, धामनोद, अहमदपुर, भाटनी, हिनौतियामाली, बरखेड़ा जागीर, मानोरा, लश्करपुर आदि गांव के स्कूल हैं, जबकि अभी 81 स्कूलों में कार्य अधूरा है और 26 जनवरी तक कार्य पूरा नहीं करने एवं राशि लेप्स होने की िस्थति में इन स्कूलों के प्राचार्य कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
ब्लाकवार इतने स्कूल हुए थे क्षतिग्रस्त
विदिशा-33
सिरोंज-18
नटेरन-24
लटेरी-17
कुरवाई-14
गंजबासौदा-18
बासौदा-27
--------------------
वर्जन
लोक शिक्षण आयुक्त की बैठक में 26 जनवरी तक कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसलिए सभी प्राचार्याें को यह कार्य समयसीमा में शीघ्रता से पूरा कराना है। कार्य पूरा न होने एवं राशि लेप्स होने पर इसके लिए प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है।
-विनोद चौधरी, परियोजना अधिकारी, शिक्षा विभाग

----------------------------------------------------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.