जनकल्याण के लिए आयोजित इस 108 श्रीराम महायज्ञ में विदिशा सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है। अल सुबह से देर रात तक श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते रहते हैं। यज्ञ शाला के चारों ओर कालीन बिछाई गई है ताकि परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी के कारण असुविधा न हो।महंत कनक बिहारी दास द्वारा सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय देशहित और समाज हित में यह आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ में दिन में श्रीराम कथा होती है तो रात्रि में रासलीला का आयोजन भी होता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी भी दोनों समय चलती रहती है।गौरतलब है कि नटेरन के पास खैराई गांव में पिछले करीब एक माह से श्रीराम महायज्ञ और रामकथा के आयोजन की तैयारी चल रहीं थीं। यह यज्ञ मूल रूप से रघुवंशी समाज के लोगों द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग भंडारे में प्रसादी भी दोनों समय ग्रहण कर रहे हैं। आयोजन के लिए करीब 50 लाख रुपए से अधिक का केवल पंडाल और यज्ञ शाला ही बनी है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लाइट, साउंड आदि की व्यवस्था की गई है। पूरे गांव में उत्सव मन रहा है।