scriptsorry mummy papa sudeep bothers me lot so i am suicide | सॉरी मम्मी-पापा..मैं अपनी और आपकी इज्जत बचाने के लिए जान दे रही हूं | Patrika News

सॉरी मम्मी-पापा..मैं अपनी और आपकी इज्जत बचाने के लिए जान दे रही हूं

locationविदिशाPublished: May 26, 2023 03:45:53 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर 18 साल की युवती ने की खुदकुशी...सुसाइड नोट छोड़ा...

vidisha.jpg

विदिशा. सॉरी मम्मी-पापा..मेरी कोई गलती नहीं है, मैं अपनी और अपने परिवार वालों की इज्जत बचाने के लिए आत्महत्या कर रही है। ये वो आखिरी अल्फाज हैं जो एक 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखे हैं। मामला विदिशा के नटेरन थाना इलाके के दुपारिया गांव का है। युवती की आत्महत्या की वजह उसे गांव के ही एक लड़के के द्वारा लंबे समय से परेशान करना बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.