विदिशा

MP Board Result 2019 : मानसी, साक्षी और सोनम ने प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया, देखें टॉपर्स की लिस्ट

हाईस्कूल का रिजल्ट 63.74 एंव हायर सेकंडरी का 80.84 प्रतिशत रहा रिजल्ट…

विदिशाMay 15, 2019 / 05:00 pm

Amit Mishra

MP Board Result 2019 : मानसी, साक्षी और सोनम ने प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया, देखें टॉपर्स की लिस्ट

विदिशा@ गोविंद सक्सेना की रिपोर्ट…
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में जिले की तीन बेटियों ने प्रदेश की मेरिट में अपने नाम दर्ज कराकर जिले को गौरवान्वित किया है। जहां हायरसेकंडरी में बासौदा की मानसी जैन ने कॉमर्स ग्रुप में प्रदेश में दूसरा, साक्षी जैन ने जीव विज्ञान गु्रप में सातवां और हाईस्कूल परीक्षा में नटेरन की सोनम कुशवाह ने प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 63.74 तथा हायर सेकंडरी का रिजल्ट 80.84 प्रतिशत रहा।

 


सोनम टॉप पर, बेटियां ही ज्यादा सफल
हाईस्कूल में सोनम कुशवाह प्रदेश की मेरिट में आईं हैं। सोनम को 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

 

हायरसेकंडरी में भी बेटियां अव्वल
जहां हायरसेकंडरी परीक्षा में इस बार मानसी और साक्षी जैन ने प्रदेश की मेरिट में क्रमश: दूसरा और सातवां स्थान पाया है, वहीं जिले का रिजल्ट भी ज्यादातर बेटियों के पक्ष में ही है। इस बार जिले के कुल 80.84 फीसदी सफल विद्यार्थियों में 85.77 फीसदी छात्राएं और 76.33 प्रतिशत छात्र शामिल हैं।


जिले की मेरिट-हाईस्कूल…
1. विशाखा दांगी पुत्री कमल सिंह दांगी- श्रीमती रतनबाई जैन उमावि गंजबासौदा 488/500
2. सलीम बेग पुत्र मिर्जा सुलेमान बेग- आकेएम विदिशा 487/500
3. मयंक शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा- शासकीय हाईस्कूल पठारी 486/500


जिले की मेरिट- हायर सेकंडरी
ह्यूमिनिटीज ग्रुप-
1. नीलम चौधरी पुत्री संजीव चौधरी 455/500 उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा
2. रोहित मेहरा पुत्र नारायण सिंह 454/500शा.उमावि माधवगंज क्र. 2 विदिशा

साइंस ग्रुप
1. अमन देवलिया पुत्र कृष्णकांत 469/500 शा. न्यू मॉडल स्कूल गंजबासौदा
2. रिशी सोनी पुत्र प्र्रेमप्रकाश 464/500 सेंट एसआरएस स्कूल गंजबासौदा
3. ममत्व जैन पुत्र प्रमोद जैन 463/500 सनराइजर्स राजीव मेमोरियल स्कूल
विदिशा

कॉमर्स ग्रुप-
1. उर्वशी नेमा पुत्री बृजेश नेमा 468/500 सेंट एसआरएस स्कूल गंजबासौदा
2. अनामिका रघुवंशी पुत्री रूपसिंह 466/500 मॉडल पब्लिक स्कूल गंजबासौदा

एग्रीकल्चर ग्रुप-
1. शोएब खान पुत्र इकबाल खान 443/500 शा.हाईस्कूल सिरनोटा

होमसाइंस ग्रुुप-
1. पिंकी पंथी पुत्री रामदास पंथी 399/500 एमएलबी उमावि विदिशा

मुख्यमंत्री ने दी बधाई…
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की भी सराहना की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.