scriptछात्र अब फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे | Students will now be able to sit on furniture and study | Patrika News

छात्र अब फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे

locationविदिशाPublished: Feb 28, 2019 12:34:28 pm

Submitted by:

Bhupendra malviya

रोटरी क्लब ने शासकीय लुहांगी शाला में फर्नीचरों का लोकार्पण किया।

news

छात्र अब फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे

विदिशा। रोटरी क्लब ने शासकीय लुहांगी शाला में फर्नीचरों का लोकार्पण किया। इस दौरान जब विद्यार्थियों को फर्नीचर पर बैठाया तो वे काफी खुश हुए। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि इस स्कूल सहित छह स्कूलों के लिए फर्नीचर का लोकार्पण किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवलिया ने बताया कि क्लब ने छह शासकीय स्कूलों को 80 फर्नीचर सेट प्रदान किए।

10-10 सेट फर्नीचरों के दिए गए…

इससे इन स्कूलों के 240 विद्यार्थी अब टाट पट्टी के स्थान पर फर्नीचर पर बैठ सकेंगे। इनमें शासकीय लुहांगी माध्यमिक शाला को 20 सेट, प्राथमिक शाला को 10, लश्करपुर में 20 सेट, अंबार, कोठीचार खुर्द एवं पहुआनाला शाला को 10-10 सेट फर्नीचरों के दिए गए।

कन्या विद्यालय में सेनेटरी पेड मशीन लगाने की योजना

सेनेटरी पेड के लिए लगाएंगे मशीन इस दौरान क्लब अध्यक्ष सचिन जैन एवं सहायक मंडलाध्यक्ष चंद्रकांत जैन ने जानकारी दी कि आगामी दिनों कन्या विद्यालय में सेनेटरी पेड मशीन लगाने की योजना है। इससे बहुत कम राशि में मशीन से यह पेड उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान डीईओ एचएन नेमा ने रोटरी क्लब के सेवाभावी कार्यों को सराहा। इस दौरान क्लब के राजीव पीतलिया, दिनेश जैन, सुनील जैन, श्रवण लड्डा, राजेश दुबे, संतोष जैन, शैलेंद्रमोहन सिन्हा, पवन अग्रवाल, डॉ. अनकेत प्रचंड, डॉ. जनार्दनसिंह जादौन, प्रियंक अग्रवाल सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो