scriptखेल-खेल में टेंकर से गिरा किशोर, मौत! | Teenager dropped from tanker in fun.. death | Patrika News

खेल-खेल में टेंकर से गिरा किशोर, मौत!

locationविदिशाPublished: Apr 16, 2018 07:06:25 pm

नाना बोले-बचपन से मैंने पाला, बेटी की इकलौती निशानी था

accident

विदिशा। खेल-खेल में एक किशोर पानी के टैंकर से गिरा और टेंकर के पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे से किशोर के नाना सदमे में रहे। उनका कहना रहा कि बचपन से मेरी गोद में पला। वह मेरी बेटी की इकलौती निशानी था। मिली जानकारी के अनुसार अहमदपुर चुंगी नाका विजयनगर निवासी हरिसिंह किरार का नाती 14 वर्षीय प्रथम किरार अन्य कुछ बच्चों के साथ मौहल्ले के ही एक पानी के टैंकर पर था। क्रांति चौक के पास वह टैंकर से गिरा और पहियों की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। हादसे की सूचना पर प्रथम के नाना हरिसिंह सदमे में थे। उनका कहना रहा कि प्रथम के माता-पिता बचपन में ही खत्म हो गए थे। तीन वर्ष की उम्र से उसे पाला। वह मेरी बेटी की अकेली निशानी था। इस वर्ष उसने कक्षा आठवीं पास की थी। जिला अस्पताल में पीएम के दौरान अन्य परिजन भी आ गए। इधर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304-ए की कायमी की है।

आग में जलती बालिका घर से भागी, लोगों ने बुझाई आग

ग्राम मिर्जापुर में एक बालिका आग में जलती हुई घर से बाहर निकली। वहां खड़े युवकों ने आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। आग में झुलसी करीब 11 वर्षीय बबीता अहिरवार ने बताया कि वह और उसका 6 वर्षीय छोटा भाई सत्यम घर पर थे। वह बेर उबालने के लिए गैस जलाकर ऊपर रखे पटिया से बैर उठा रही थी। इसी दौरान ऊपर रखी चिमनी गिरी और उसके कपड़े में आग लग गई। इस दौरान नीचे रखा अन्य सामान भी जलने लगा। वह बाहर भागी जहां पड़ौस के लड़कों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बालिका के दोनों पैर और एक हाथ आग में झुलसा है। कुछ देर बाद उसके माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए थे। पिता जीवन अहिरवार ने बताया कि हम पति-पत्नी दोनों ही मजदूरी पर चले गए थे। सूचना पर हम सीधे यहां आ गए। कैसे क्या हुआ हमें नहीं मालूम। अभी घर पर भी नहीं गए। इससे घर में और क्या सामान जला पता नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो