IMAGE CREDIT: patrika लॉन टेनिस के 14 वर्ष आयु वर्ग के इन मुकाबलों की शुरुआत समाजसेवी मोहनबाबू अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। पुष्पेंद्र जाट की जीत के साथ ही अन्य मैचों में रूमान पासा ने सहस्त्रार्जुन राणा को 6-0, 6-0 से हराया। अदम्य व्यास इंदौर ने मुंबई के सिद्धांत गणेश को 2-6, 6-4 तथा 6-0 के कड़े मुकाबले में पराजित किया। नागपुर के हैरंब पोहाने ने नागपुर के ही आलोक मिश्रा को 6-0, 6-2 से हराया। इंदौर के साव्य सोनी ने विदिशा के पार्थ माहेश्वरी को 6-2, 6-2 से पराजित किया। नागपुर के पार्थ गायकवाड़ ने भोपाल के नैतिक जैन को 6-0,6-0 के एकतरफा मुकाबले में हराया। बालिका वर्ग में नागपुर की शरवरी श्रीरामे और इंदौर की परी मालवीय के बीच खेले गए मैच में शरवरी ने 6-2, 7-6 से जीत हासिल की।