scriptकोरोना से जीती जंग तो ढोल बजे और मालाओं से हुआ स्वागत | The battle won by Corona was welcomed by drums and garlands | Patrika News

कोरोना से जीती जंग तो ढोल बजे और मालाओं से हुआ स्वागत

locationविदिशाPublished: May 16, 2021 09:44:52 pm

Submitted by:

govind saxena

स्वस्थ होकर लौटे परिवार का हुआ स्वागत

कोरोना से जीती जंग तो ढोल बजे और मालाओं से हुआ स्वागत

कोरोना से जीती जंग तो ढोल बजे और मालाओं से हुआ स्वागत

मंडीबामोरा. ग्राम भैंसवाया में कोरोना की चपेट में आए एक ही परिवार के पांच सदस्य गांव में ही स्वस्थ हो गए है। चिकित्सकों की सलाह पर पांचों संक्रमितों को गांव के स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। इस आइसालेशन सेंटर में रहकर नियम पालन कर पूरा परिवार करीब 17 दिन बाद घर लौटा। यह सरपंच का परिवार था। जब स्वस्थ होकर ये सभी अपने घर लौटे तो ग्रामीणों ने ढोल बाजों के साथ उनका स्वागत कर सबको मालाएं पहनाईं। सरपंच 32 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि 30 अप्रेल को मेरे साथ दादा-दादी(ऊधमसिंह 80, धूमाबाई 75), पुत्री मोहिनी, पुत्र रुद्रप्रताप की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। ये सुनकर ही पूरे परिवार के लोग और रिश्तेदार भी घबरा गए थे। लेकिन हमने चिकित्सकों की सलाह पर उपचार शुरू किया और गांव के स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में पहुंच गए। यहां नियमित रूप से गुरबेल काढ़ा, भाप और गर्म पानी का उपयोग किया। दवाएं भी नियमित रूप से लीं, इसका नतीजा यह हुआ कि सभी लोग स्वस्थ होकर अब घर वापस आ गए हैं। घर वापसी के पहले सभी का दूसरी बार कोविड टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो