scriptनगर को संक्रमण से बचाने किया जा रहा सेनिटाइज | The city is being sanitized against infection | Patrika News

नगर को संक्रमण से बचाने किया जा रहा सेनिटाइज

locationविदिशाPublished: Apr 03, 2020 05:47:10 pm

Submitted by:

Anil kumar soni

पंचायतकर्मी दिनभर करते रहे गलियों, मोहल्लों को सेनिटाइज

मंडीबामोरा। इस तरह नगर को किया गया सेनिटाइज।

मंडीबामोरा। इस तरह नगर को किया गया सेनिटाइज।

मंडीबामोरा। जानलेवा वायरस कोरोना के प्रभाव से नगर के लोगों को बचाने में प्रशासन के साथ अब पंचायत भी आगे आ गई है। पंचायत ने पूरे नगर को सेनेटराइज करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। जिसकी रहवासियों द्वारा सराहना भी की जा रही है।
शुक्रवार को विदिशा व सागर जिले की सीमा से स्टेशन रोड तक, दूसरी लाइन, तीसरी लाइन, चौथी लाइन, पांचवीं लाइन, बस स्टैंड क्षेत्र सहित वार्ड एक, दो और नौ में ग्राम पंचायत ने दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया। महामारी से बचाने के लिए एक हजार फीट लम्बी नोजल से विभिन्न वार्डों, मुख्य मार्गो, सार्वजनिक स्थानों सहित गलियों में दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज किया जा रहा है। इस कार्य में पंचायत सचिव अर्जुन ठाकुर, चौकी प्रभारी मीनेश भदौरिया, प्रधान प्रतिनिधि सहित वार्डो के पंच और पंचायत के कर्मचारी जुटे हुए हैं।
वहीं आज शनिवार को संजय कालोनी, वार्ड १०, १४ और 15, मढ़बामोरा और रेलवे कालोनी सहित शेष बचे सभी वार्डों को सेनिटाइज किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो