scriptगली के घर में लगी आग तो 600 फीट तक बिछाना पड़ी पाइप लाइन | The fire broke out in the street house, the pipeline had to be laid up | Patrika News

गली के घर में लगी आग तो 600 फीट तक बिछाना पड़ी पाइप लाइन

locationविदिशाPublished: Mar 22, 2023 03:33:16 am

Submitted by:

Bhupendra malviya

दहशत में रहे रहवासी, क्योंकि अन्य घरों को भी था आग का खतरा

गली के घर में लगी आग तो 600 फीट तक बिछाना पड़ी पाइप लाइन

गली के घर में लगी आग तो 600 फीट तक बिछाना पड़ी पाइप लाइन

विदिशा। शहर के नंदवाना क्षेत्र में एक गली िस्थत मकान में शनिवार की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी की िस्थति बन गई। पूरी गली में सभी घर एक दूसरे से जुड़े रहने के कारण अन्य घरों के भी आग में चपेट में आने का खतरा बना रहता है। इन िस्थतियों के बीच लोग घरों से निकले और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन सकरी गली होने से इस वाहन को 600 फीट दूर रुकना पड़ा और वहां से पाइप लाइन बिछाकर आग को नियंत्रित किया। मालूम हो कि पत्रिका ने 11 मार्च के अंक में संकरी गलियों में नहीं पहुंच पाती बड़ी दमकल, छोटी सी चिंगारी बन सकती बड़ा खतरा…. शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। समाचार प्रकाशन के बाद शनिवार की सुबह करीब 5.40 बजे शहर के नंदवाना श्रीजी गली में ऐसी ही िस्थति बनी। यहां निवासरत शोभित अगवाल के पुराने घर में आग लग गई। पड़ौसी की सूचना के बाद अग्रवाल बाहर आए और गली के लोग आग बुझाने एकत्रित हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन वह इस घर से 600 फीट दूर ही रुक कर रह गई। ———————- आग बुझाने ऐसे की जुगाड़ फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के मुताबिक फायर ब्रिगेड को बजरिया में कुए के पास ही सड़क पर रोकना पड़ा। गली में इसका पहुंच पाना संभव नहीं होने पर अन्य फायर ब्रिगेड के पाइप मौके पर बुलवाए गए और इन सभी पाइपों को जोड़कर करीब करीब 600 फीट की पाइप लाइन बनाकर इस पाइप को गली तक ले जाना पड़ा और क्षेत्र के रहवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। कर्मचारियों ने बताया कि इस गली में सभी घर एक -दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए इस तरह के क्षेत्र में बड़े हादसे का डर बना रहता है। ———– आग से ढाई लाख का नुकसान नंदवाना निवासी अग्रवाल ने बताया कि यह उनका पुराना मकान है। इसमें कोई रहता नहीं, लेकिन इसमें लकड़ी के दरवाजा, खिड़कियां मियाल आदि सागौन की काफी लकडि़यां व अन्य सामान रखा था। उन्होंने बताया कि करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान आग से हुआ है। उनके मुताबिक इस सूने और पुराने घर में संभवत: चोरी के इरादे से कुछ लोग घुसे होंगे और उनके द्वारा रोशनी आदि करने के प्रयास में यह आग लगने की आशंका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो