scriptबिजली केबल से टकराकर डोल गिरा नीचे, ले जा रहे चारों ग्रामीण करंट से झुलसे | The four villagers carrying it were scorched by the current | Patrika News

बिजली केबल से टकराकर डोल गिरा नीचे, ले जा रहे चारों ग्रामीण करंट से झुलसे

locationविदिशाPublished: Sep 17, 2021 11:04:20 pm

Submitted by:

govind saxena

चारों ग्रामीणों का अस्पताल में चल रहा उपचार

बिजली केबल से टकराकर डोल गिरा नीचे, ले जा रहे चारों ग्रामीण करंट से झुलसे

बिजली केबल से टकराकर डोल गिरा नीचे, ले जा रहे चारों ग्रामीण करंट से झुलसे

नटेरन. डोल ग्यारस पर भगवान को मंदिर से जल विहार कराने ले जा रहे ग्रामीणों पर उस समय संकट आ खड़ा हुआ जब गांव में लटक रही बिजली केबल स्टील के डोल के शिखर से टकरा गई। केबल के टकराते हुए करंट लगने से डोल को कंधे पर लिए चल रहे चारों ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए, भगवान सहित डोल नीचे गिर गया। चारों को तत्काल नटेरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 6.30 बजे नटेरन से करीब 11 किमी दूर नरखेड़ा खड्या के ग्रामीण हमेशा की तरह डोल ग्यारस पर भगवान की प्रतिमाएं डोल में रखकर जल विहार के लिए नदी ले जा रहे थे। रास्ते में जमीन से मात्र करीब 7 फीट ऊंची बिजली केबल में स्टील के इस डोल का शिखर टकराया और करंट के कारण प्राणसिंह रघुवंशी, धारूसिंह, रामसिंह और लालाराम रघुवंशी गिर पड़े, जो अपने कंधों पर डोल ले जा रहे थे। यह देखते ही हडक़ंप मच गया। संयोग से डोल से केबल टकराते ही बिजली चली गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में चारों ग्रामीणों के पैर, कंधे और हाथ बुरी तरह झुलस गए। तत्काल चारों को नटेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चारों का उपचार चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो