script

लुभाती है माधव उद्यान की हरियाली, नीमताल की लहरें और बतखों की अठखेलियां

locationविदिशाPublished: Sep 29, 2020 08:32:13 pm

Submitted by:

govind saxena

राज्य स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुके हैं माधव उद्यान के फूल

लुभाती है माधव उद्यान की हरियाली, नीमताल की लहरें और बतखों की अठखेलियां

लुभाती है माधव उद्यान की हरियाली, नीमताल की लहरें और बतखों की अठखेलियां

विदिशा. शहर के बीचोंबीच नीमताल में बतखों की ये जलक्रीड़ा और माधव उद्यान का खूबसूरत नजारा लोगों को खूब भाता है। यह मानव निर्मित ईकोसिस्टम का अच्छा उदाहरण है। चौतरफा हरियाली, सुंदर बगीचा और पानी से लबालब नीमताल में पक्षियों का यूं विहार करना और बे्रड, बिस्किट लेकर आने वालों को देखते ही बतखों का जोर की आवाज करते हुए उस ओर दौड़ पडऩा। यह सब बहुत लुभावना लगता है। करीब 20 वर्ष पहले बने इस माधव उद्यान और नीमताल के जीर्णोद्धार के बाद से ही यह स्थान पूरे शहर के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां की हरियाली, खूबसूरती और नीमताल की लहरों में अठखेलियां करतीं बतखें लोगों को खूब लुभाती हैं। रोजाना सुबह-शाम बड़ी संख्या में यहां लोग घूमने, योगा करने और अपना समय बिताने आते हैं। एक ओर माधव उद्यान तो दूसरी ओर इंदिरा-राजीव उद्यान विकसित है, जिसमें बच्चों की धमाचौकड़ी खूब होती है। खासबात है कि माधव उद्यान के खूबसूरत और विभिन्न किस्मों के गुलाब राज्य स्तर पर प्रदर्शनी में शामिल होकर ढेरों पुरस्कार जीत चुके हैं। यह लोगों के लिए केवल तफरी की ही जगह नहीं बल्कि मन से जुड़ाव की जगह भी बन चुकी है। यह वही नीमताल है जिसे गहरा करने के लिए पत्रिका ने लगातार एक माह तक अभियान चलाकर ढाई हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ा था और श्रमदान के जरिए इस नीमताल की 1 से 3 फीट तक गहराई बढ़ाई थी। इसका नतीजा चार साल बाद अब भी दिखाई देता है जब इसमें भरपूर पानी रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो