असहनीय हुआ सड़क, नाली और गंदगी का दर्द
आज आंदोलन करेंगे अरिहंत विहार कॉलोनी के रहवासी
विदिशा
Published: May 02, 2022 11:29:24 am
विदिशा। शहर में पॉश कॉलोनी में शुमार अरिहंत विहार कॉलोनी के रहवासियों के लिए सड़कों की दुर्दशा, गंदगी से ठसाठस नालियां एवं बढ़ती गंदगी एवं नपा की अनदेखी का दर्द अब असहनीय हो गया है। इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी के रहवासियों में खासी नाराजी है। रहवासियों को कहना है कि पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से अब सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसके तहत सोमवार को कॉलोनी के पिछले गेट पर रहवासी एकत्रित होंगे एवं नपा और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
रहवासियों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व ही कॉलोनियों में कुछ सीसी सड़कों का निर्माण कराया गया था वह सभी सड़कें लगभग उखड़ चुकी है। वहीं कुछ सड़कें बन ही नहीं पाई।
नालियां भी टूट फूट गई और महीनों से सफाई नहीं होने से यह नालियां गंदगी से ठसाठस है। वहीं अरिहंत विहार के पिछले गेट की तरफ काफी हिस्से में सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी। सड़क पर हर तरफ गिट्टियां निकल आई है और वाहनों के आवागमन के दौरान यह गिट्टियां उछलती है जिससे लोगों के घायल होने का डर बना रहता है। कॉलोनी में कई सड़कें सीवेज लाइन के दौरान खोदी गई पर मरम्मत नहीं होने से अधिकांश सड़कें बदहाल है। करीब तीन वर्ष से लोग इन हालातों में रह रहे पर न तो नगरपालिका ध्यान दे रही न ही जिला प्रशासन समस्याओं को दूर कराने का प्रयास कर रहा। इससे बारिश के दौरान हालत और भी खराब हो जाएगी और इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा। नालियां टूटी और गंदगी से भरी होने से सारी गंदगी सड़कों पर आएगी। जल निकासी न होने से लोगों के घरों में पानी भराएगा। कॉलोनी के रहवासी मनोज जैन, अरविंद जैन, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी शंकरसिंह कुशवाह, भूपेंद्र रघुवंशी, संदीप जैन आदि ने प्रशासन से शीघ्र ही इस ओर ध्यान दिए जाने की मांग की है। एक सप्ताह में समस्या हल नहीं होने पर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

असहनीय हुआ सड़क, नाली और गंदगी का दर्द
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
