scriptलॉक डाउन में सब्जियों के खेत में बदल डाली छत | The roof turned into a vegetable farm in lock down | Patrika News

लॉक डाउन में सब्जियों के खेत में बदल डाली छत

locationविदिशाPublished: May 20, 2020 06:56:44 pm

Submitted by:

govind saxena

विकास और उनके परिवार का अधिकांश वक्त अब इसी टेरिस गार्डन की देखभाल में ही बीत रहा है।

लॉक डाउन में सब्जियों के खेत में बदल डाली छत

लॉक डाउन में सब्जियों के खेत में बदल डाली छत

विदिशा. लॉक डाउन में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए तो उनमें से कई ने अपने घरों में ही रहकर सकारात्मक कार्य किए और वे इस दिशा में काफी आगे भी बढ़ गए। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं नगर के युवा समाजसेवी विकास पचौरी। पचौरी ने लॉक डाउन में अपने घर की छत को सब्जियों के खेत में बदल डाला। उन्होंने बेकार पड़े कंटेनर और बाल्टियों में पौधे लगाकर करीब 300 से ज्यादा पात्रों में पौधे उगा लिए। अब वे घरों में ही जैविक फल और सब्जियों के उत्पादन को पे्ररित करने का काम कर रहे हैं।

घर में ही खुद और परिवार के लिए शुद्ध और जैविक सब्जियों की आवश्यकता देखते हुए विकास ने यह पहल शुरू की। उन्होंने भीषण गर्मी से पौधों को बचाने के लिए पहले छत पर बसों का मंडप बनाकर उस पर ग्रीन मेट की छाया की। विकास ने अपने परिचितों के घरों से डिसटेंपर की खाली बाल्टियां, टीन के पीपे, टब, तेल की खाली कुप्पियां आदि एकत्रित किए। खेतों से मिट्टी और गौशाला से गोबर का खाद लाकर उन्होंने बीज रोप दिए। उनकी छत पर इन दिनों तमाम सब्ी-भाजी के पौधे उग आए हैं जो कुछ ही दिनों मेें फल देने लगेंगे। पूरी छत हरे-भरे खेत में तब्दील दिखने लगी है। विकास और उनके परिवार का अधिकांश वक्त अब इसी टेरिस गार्डन की देखभाल में ही बीत रहा है। विकास का कहना है कि इस छत से करीब 20 परिवारों के उपयोग में आने वाली सब्जियां रोजाना निकलेंगी। विकास अन्य लोगों को भी अपने-अपने आंगन और छत पर ऐसे ही टेरिस गार्डन और बागवानी को प्रेरित करने में लगे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो