मंडी में 60 किलो की तौल का निकला हल, 14 रुपए 22 पैसे पर बनी सहमति
एसडीएम व तहसीलदार रहे बैठक में मौजूद
विदिशा
Published: August 04, 2022 12:59:59 am
विदिशा। पिछले कई दिनों से मंडी में गर्माया 60 किलो तौल का मामला बुधवार को सुलझा लिया गया। इस मुद्दे को लेकर मंडी में तीसरी बार बैठक हुई जिसमें एसडीएम एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी गोपाल वर्मा व इस समस्या को हल कराने के लिए गठित की गई समिति की अध्यक्ष तहसीलदार सरोज अग्निवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। तौल की दर को लेकर व्यापारियों व हम्मालों के बीच चल रहे टकराव को खत्म करने के लिए एसडीएम ने 14 रुपए 22 पैसे दर तय की जिस पर व्यापारी व हम्माल सहमत हो गए और यह मामला सुलझ गया। मालूम हो कि 60 किलो तौल की दर को लेकर हम्माल तुलावट युनियन शुरू से ही 15 रुपए 95 पैसे की मांग करता आ रहा था। जबकि व्यापारी 11 रुपए देना चाह रहे थे। एक दिन पूर्व तहसीलदार ने बैठक आयोजित कर यह दर 13 रुपए 76 पैसे प्रस्तावित की, लेकिन इस पर हम्माल एवं व्यापारी दोनों पक्ष सहमत नहीं हुए और बिना निर्णय के यह बैठक समाप्त हो गई थी। इसी संबंध में बुधवार को भी बैठक हुई जो करीब डेढ़ घंटे चली। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में एसडीएम ने यह दर 14 रुपए 22 पैसे प्रस्तावित की और लंबी चर्चा व तर्क वितर्क के बाद आखिर दोनों पक्ष इसमें सहमत हो गए। इस दौरान अन्य कई मुद्दे भी उठाए जाते रहे लेकिन उन्हें विचारणीय नहीं माना गया। अनाज तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने कहा कि जो दर तय की गई उसमें सभी सहमत रहे। इससे मंडी का गतिरोध अब समाप्त हो गया है। वहीं हम्माल यूनियन के अध्यक्ष माधोसिंह ने कहा कि इस निर्णय पर पक्की लिखापढ़ी होना चाहिए ताकि बाद में कोई वादा खिलाफी न हो और अगर कोई वादे से मुकरता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए।

मंडी में 60 किलो की तौल का निकला हल, 14 रुपए 22 पैसे पर बनी सहमति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
