मिली जानकारी के अनुसार हाल ही दो दिनों में चोरी की यह वारदात कॉलोनी में प्रेमनारायण शर्मा के निवास पर हुई। बताते हैं कि वे घर पर अकेले थे। दोपहर करीब 12 बजे अपने परिजन के यहां भोजन करने बरईपुरा गए थे। कुछ ही देर बाद जब लौट कर आए तो घर के ताले टूटे और कमरों में सामान बिखरा मिला। चोर इस घर से नकदी व जेवर चुरा ले गए। करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी होना बताया गया है।
इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात कॉलोनी निवासी अनुराग रघुवंशी के निवास पर दोपहर 1 से 3 बजे के बीच हुई। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। जब परिजन लौटे तो ताला टूटा मिला। इस घर से नकदी जेवर सहित करीब 50 हजार रुपए की चोरी होना बताया गया है। इधर कोतवाली पुलिस के मुताबिक
प्रेमनारायण शर्मा के घर से चोर करीब 30 हजार नकदी एवं सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की कायमी की है।
प्रेमनारायण शर्मा के घर से चोर करीब 30 हजार नकदी एवं सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की कायमी की है।
एक माह पूर्व भी हुई थी चोरी की बड़ी वारदात इस कॉलोनी में एक माह पूर्व भी दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। जहां कॉलोनी निवासी जनपद सीईओ शंकरलाल कुरेले के घर से चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। यह चोरी करीब पांच से अधिक की थी। चोरी की बढ़ती वारदात से लोगों में भय बढ़ने लगा है। कॉलोनी निवासी मनोज जैन, अरविंद जैन आदि ने बताया कि काॅलोनी में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। इससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिन में पुलिस की गश्त होना जरूरी है, वहीं रात में कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। अंधेरा रहने के कारण रात में वारदातों का डर बढ़ रहा है।