ये 32 बच्चे 4 वर्ष बाद मना पाएंगे अपना पहला जन्मदिन
29 फरवरी अब 2024 को आएगी

विदिशा. अजीब संयोग ही है कि 29 फरवरी को जन्म लेने वाले बच्चों का पहला जन्मदिन पूरे 4 वर्ष बाद मना पाएंगे। यह लीप वर्ष होने के कारण फरवरी के आखरी दिन जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन अब 2024 में ही मनेगा। जिला अस्पताल सहित विभिन्न नर्सिंग होम में मिलाकर विदिशा में फरवरी इस आखरी दिन 32 बच्चों ने जन्म लिया है।
365 नहीं 366 दिन का वर्ष
लीप ईयर वह साल है जिसमें सामान्य वर्षों की तुलना में एक दिन ज्यादा होता है। इस वर्ष में 365 की जगह 366 दिन होते हैं। लीप ईयर में एक दिन अतिरिक्त होता है। यह हर 4 साल में एक बार आता है । फरवरी में वैसे तो 28 दिन होते है। लेकिन लीप ईयर में फरवरी 29 दिन की होती है। अब अगला लीप ईयर 2024 में आएगा और इस बार 29 फरवरी को जन्म लेने वाले बच्चों का पहला अधिकृत जन्मदिन चार साल बाद ही मनाया जा सकेगा।
25 वां जन्मदिन मनाने सौ साल की जिन्दगी जरूरी
सामान्यत: 29 फरवरी को जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन 28 फरवरी को ही मनाने की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है। हालांकि सरकारी कागजों, अंकसूचियों, आधारकार्ड और अन्य सभी दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि 29 फरवरी ही दर्ज होती है। मजे की बात यह कि 29 फरवरी को जन्में व्यक्ति को अपना 25 वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरे 100 की जिन्दगी होना जरूरी होता है।
अब पाइए अपने शहर ( Vidisha News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज