scriptघना कोहरे और ठंड के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने बेतवा में लगाई आस्था की डुबकी | Thousands of devotees plunge faith in Betwa amidst thick fog and cold | Patrika News

घना कोहरे और ठंड के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने बेतवा में लगाई आस्था की डुबकी

locationविदिशाPublished: Jan 16, 2020 10:32:12 am

Submitted by:

Anil kumar soni

दिनभर चलता रहा स्नान का सिलसिला, बेतवा के विभिन्न घाटों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़

विदिशा। इस तरह बेतवा के बड़वाले घाट पर रही श्रद्धालुओं की भीड़।

विदिशा। इस तरह बेतवा के बड़वाले घाट पर रही श्रद्धालुओं की भीड़।

विदिशा। मकर सक्रांति पर बुधवार की सुबह घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी के बावजूद बेतवा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। दिनभर स्नान करने बेतवा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु पहुंचते रहे। स्नान के बाद मंदिरों में भगवान का पूजन किया और गरीबों को लड्डू, खिचड़ी आदि का दान किया। यहां मेला जैसा नजारा देखने को मिला।
बड़वाले घाट सहित चरणतीर्थ, रामघाट, महल घाट, बहराबाबा घाट, बाढ़ वाले गणेश मंदिर आदि घाटों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिनभर नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने आते रहे।
कई श्रद्धालु परिवार सहित ट्रैक्टर-ट्राली से भी स्नान करने पहुंचे। स्नान करने के बाद बड़वाले घाट पर राम मंदिर, शिवालयों, हनुमान मंदिर, नवग्रह शनिदेव मंदिर आदि पर श्रद्धालुओं का पूजन करने तांता लगा रहा और श्रद्धालु कतारों में खड़े देखे गए।
वहीं चरणतीर्थ पर भी शिवालयों पर भोले को जल चढ़ाने श्रद्धालु कतारों में खड़े थे। बड़वाले गणेश मंदिर घाट पर स्नान के बाद नागरिकों ने भगवान गणेश की वंदना की। यही स्थिति बेतवा के विभिन्न घाटों पर देखने को मिली।
बड़वाले घाट पर 200 से अधिक गरीब आदि बैठे हुए थे। जिन्हें नागरिकों ने स्नान के बाद यथाशक्ति दान किया। कोई खिचड़ी वितरित कर रहा था, तो कोई लड्डू, कोई निशुल्क चाय पिला रहा था, तो कोई अन्य सेवा कार्य में लगा हुआ था। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात थे। बेतवा के विभिन्न घाटों पर स्नान के बाद परिवार सहित श्रद्धालु लड्डू आदि खाते दिखे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा पर्व का उत्साह
जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर सक्रांति पर्व का खासा उत्साह देखने को मिली। नदी, तालाबों और जलाशयों में स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और आस्था की डुबकी लगाई।

ट्रेंडिंग वीडियो