scriptसरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई | thousands of dumper murmur itself went off government land | Patrika News
विदिशा

सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई

सौराई में सरकारी जमीन से हजारों डम्पर मुरम निकालकर बेच डाली

विदिशाFeb 28, 2020 / 12:32 pm

govind saxena

vidisha

सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई,सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई,सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई,सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई,सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई,सरकारी जमीन से बेरोकटोक हजारों डम्पर मुरम खुद गई

विदिशा. पूरे प्रदेश में खनिज माफिया के खिलाफ चला अभियान विदिशा जिले में फिलहाल ठंडा पड़ा है। लेकिन जब अभियान चला तब भी जिला मुख्यालय से मात्र 10 किमी दूर सौराई में चल रहे मुरम के बेतहाशा अवैध खनन की प्रशासन को भनक नहीं लगी। नतीजा, सरकारी जमीन से हजारों डम्पर मुरम खोदकर बेच डाली गई। पोकलेन के जरिए ये काम खूब चल रहा है। गांव और पंचायत के लोगों को सब जानकारी है। लेकिन पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खनिज विभाग की मिली भगत से यहां न कभी कोई कार्रवाई हुई और न मुरम के अवैध खनन पर अंकुश लगा।
सौराई गांव में प्रवेश करते ही सड़कों पर मुरम और पोकलेन मशीनों के निशान इस बात की गवाही दे देते हैं कि यहां मुरम का बड़ा कारोबार चल रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला से आगे बढ़ते ही सीधे चलते हंैं तो करीब 200 मीटर आगे ही अवैध खनन का नजारा देख आंखें खुली रह जाती हैं। बेतहाशा खनन ने दो गहरे तालाबों से हालात यहां बना दिए हैं। हजारों डम्पर यहां से मुरम की खुदाई हो चुकी है और ग्रामीणों की मानें तो यह काम अभी भी बदस्तूर जारी है। गांव के ही प्रभावशाली लोग यह मुरम खुद खोदकर तो बेच ही रहे हैं, वे यहां से दूसरों को भी कमीशन के आधार पर मुरम खोदकर ले जाने की हरी झंडी दिए हुए हैं। यही कारण है कि कम समय में यहां मुरम की गहरी खंतियां बन गई हैं और पोकलेन से खनिज का अवैध व्यापार खूब चल रहा है। जिले भर में अवैध खनन पर कार्रवाईयां की गईँ, उस समय भी सौराई की यह मुरम की अवैध खदान प्रशासन की नजरों से बची रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो