scriptस्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े | Tractor trolley of two students returning from school broke their legs | Patrika News
विदिशा

स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े

जिला अस्पताल में छात्र के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया

विदिशाNov 25, 2021 / 09:25 pm

govind saxena

स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े

स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े,स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े,स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े

विदिशा. गुरुवार की शाम स्कूल से अपने घर लौट रहे दो विद्यार्थियों को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस सडक़ हादसे में दोनों छात्रों के पैर पर ट्राली का पहिया चढ़ जाने से वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया, दोनों के एक एक पैर में गंभीर फ्रेक्चर है। दोनों को जिला अस्प्ताल में दाखिल कराया गया है। घटना शाम करीब 4.45 बजे की है। नेशनल हाइवे पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंखेडी से अपने घर लौट रहे कक्षा 9 के राजकुमार प्रजापति पुत्र लखनसिंह प्रजापति और 10 वीं के रोहित पुत्र पप्पू अहिरवार को पीछे से आ रही ट्रेक्टर ट्राली ने बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों छात्र पांझ के ळैं और वे स्कूल की छुट्टी के बाद मुख्य मार्ग पर आकर साइकिलों से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रेक्टर ट्राली ने इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान सडक़ पर जाम लग गया और दोनों छात्रों के पैर बुरी तरह घायल हो गए। तत्काल एंबूलेंस को बुलवाया गया और घायल दोनों विद्यार्थियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक्स-रे के बाद घायलों को प्लास्टर बांधा गया है। अस्पताल में छात्रों के परिजन और स्टॉफ के लोग पहुंच गए थे। उधर ट्रेक्टर ट्राली चालक को भी लोगों ने पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया है।

Hindi News / Vidisha / स्कूल से लौट रहे दो छात्रों के ट्रेक्टर ट्राली ने पैर तोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो