scriptई-कॉमर्स के खिलाफ व्यापारियों ने बोला हल्ला | Traders shouted against e-commerce | Patrika News

ई-कॉमर्स के खिलाफ व्यापारियों ने बोला हल्ला

locationविदिशाPublished: Sep 15, 2021 09:26:19 pm

Submitted by:

govind saxena

विदिशा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने धरना दिया

ई-कॉमर्स के खिलाफ व्यापारियों ने बोला हल्ला

ई-कॉमर्स के खिलाफ व्यापारियों ने बोला हल्ला

विदिशा. चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों के शीर्ष संगठन कान्फिडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में 15 सितंबर को एमेज़ॉन और वॉलमार्ट ई-कॉमर्स कंपनियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। विदिशा में धरना प्रदर्शन विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स कार्यालय बालविहार पर सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ। इसमें विदिशा के अनेक व्यापारी शामिल हुए। इस मौैके पर संगठन के अध्यक्ष रवि तलरेजा ने सरकार से मांग की कि उपभोक्ता कानून जल्द बनाया जाए जिससे खुदरा व्यापारी विदेशी कंपनियों के खरीदी-बिक्री में समानता आए।
इस मौके पर किराना संघ के अध्यक्ष सुरेश मोतियानी ने कहा यिक वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कैट ने अदालत में याचिका दायर की है, उसका फैसला व्यापारी के पक्ष में आएगा। व्यापार उद्योग मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि हम ऑनलाइन खरीदी न करें, हमारे शहर के व्यापारी से ही माल खरीदें। वरिष्ठ व्यवसायह घनश्याम बंसल ने कहा कि धीरे-धीरे विदेशी कंपनियां अपनी जड़ें मजबूत करती जाएंगीं। अभी समय है सभी व्यापारी वर्ग एकजुट होकर विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध करें। वरिष्ठ व्यवसायी मनमोहन बंसल और श्याम अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी बहुत शांति से अपना व्यापार करता है, अगर उसके व्यापार पर खतरा दिखेगा तो वह चुप नहीं बैठेगा। व्यापारी नीरज चौरसिया और स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर करतारसिंह, मनीष लश्करी, मनीष अरोरा, कमलेश गर्ग, दिनेश रामानी, रजत अरोरा, रोहित गर्ग सहित अनेक व्यारियों ने सरकार द्वारा जल्द से जल्द उपभोक्ता कानून बनाने का अनुरोध किया। अन्यथा खुदरा व्यापार पूरी तरह समाप्त होने की आशंका भी जताई। कार्यक्रम का संचालन ह्देश् सोनी और आभार नीलेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो