इसी सिलसिले में जब शनिवार की शाम विवेकानंद तिराहे पर कार्रवाई हुई तो दोपहिया वाहनों पर तीन या अधिक लोगों को बैठे देख पुलिस ने उन्हें रुकवाया, समझाया, हाथ जोड़े और चालान भी बनाए। एक युवक कॉलेज की तीन छात्राओ को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। उसे रोकने पर पुलिस ने समझाया तो वह दबाव बनाने लगा, इस पर पुलिसकर्मी भी नाराज हुए, बोले ठीक है, इनकी बाइक जप्त करो और आप पैदल जाओ। इसी तरह एक स्कूटर पर दो बच्चों समेत चार लोगों का परिवार जा रहा था, इस स्कूटर को रोककर पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़े और समझाते हुए कहा कि हमारी विनती है कि ऐसा अन्याय न करें। फिर परिवार और बच्चों के साथ होने पर उन्हें वार्निंग देकर छोड़ा गया। यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है, अभी 10-12 वाहनों के चालान बनाए गए हैं। ये कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि दुपहिया वाहनों पर तीन और चार सवारी ही नहीं 5-5 लोगों को भी ले जाना आम बात हो गई है। जिससे हादसों का खतरा और बढ़ गया है।