scriptहड़ताल से थमे ट्रकों के पहिए समझाइश के बाद खाली कराए | truck drivers protest for fulfil their need | Patrika News

हड़ताल से थमे ट्रकों के पहिए समझाइश के बाद खाली कराए

locationविदिशाPublished: Jul 21, 2018 03:33:10 pm

हड़ताल से थमे ट्रकों के पहिए समझाइश के बाद खाली कराए

vidisha, vidisha news, vidisha patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, protest, strike, truck driver strike, industrial area, transport, congress, gst, goods and service tax, workers, daily workers,

हड़ताल से थमे ट्रकों के पहिए समझाइश के बाद खाली कराए

विदिशा. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस के आव्हान पर जिले में सभी ट्रकों के पहिए थमे रहे। रात में आए ट्रक की खाली हो पाए जबकि अनाज मंडी एवं इंडस्ट्रीज क्षेत्र में माल से भराकर बाहर जा रहे ट्रक पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद खाली करना पड़े।
मालूम हो कि विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस ने शुक्रवार से ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। इस आव्हान पर विदिशा ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट ऑनर्स ने भी ट्रकों का संचालन रोक दिया। जिससे ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न काम प्रभावित हो रहे है। साथ ही इनसे जड़े मजदूरों की भी जीवनशैली प्रभावित हो रही है।

मंडी व इंडस्ट्रीज क्षेत्र पहुंचे पदाधिकारी
ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट युनियन के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया कि युनियन के पदाधिकारी अनाज मंडी पहुंचे जहां कुछ ट्रक अनाज भराकर बाहर जाने वाले थे, पदाधिकारियों की समझाइश पर ट्रक को खाली कर दिया गया। इसी तरह की स्थिति इंडस्ट्रीज क्षेत्र में रही। वहां भी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे तो यहां भी समझाइश दी गई जिससे माल से भरे ट्रक वहीं खाली कर दिए गए।

10 हजार मजदूर हुए प्रभावित
यूनियन अध्यक्ष भंडारी ने बताया कि जिले में ट्रकों की संख्या करीब 1200 है। इन सभी ट्रकों से ट्रांसपोर्ट का कार्य रुक गया है। जिससे हर दिन करीब 30 लाख का नुकसान है। वहीं ट्रांसपोर्ट कार्य से जुड़े करीब 10 हजार मजदूर प्रभावित रहेंगे।

मांगें मंजूर न होने तक रहेगी हड़ताल
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस का यह अनिश्चितकालीन आंदोलन डीजल पेट्रोल जीएसटी में लाने, टोल टेक्स साल में एक बार लेने और टोल फ्री हाइवे करने, थर्ड पार्टी बीमा 120 प्रतिशत बढ़ाया गया इसे वापस लेने, टीडीएस की व्यवस्था खत्म करने आदि मांगों को लेकर शुरू किया है। हम चाहते है कि जल्दी से जल्दी हमारी मांगे पूरी हो और मांग मंजूर न होने तक हम ट्रकों की हड़ताल जारी रखेंगे।

दूसरे दिन भी हड़ताल जारी
ट्रक यूनियन द्वारा शुरू की गई हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। इससे जुड़े लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो