फर्जी राशन कॉर्ड मामले में दो कर्मचारी निलंबित, दो का वेतन काटा
अब होगी विभागीय जांच
विदिशा
Published: April 07, 2022 11:06:20 pm
विदिशा। नगरपालिका कार्यालय में फर्जी राशन कॉर्ड बनने के मामले में दो कर्मचारियों काे निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो कर्मचारियों की 15 दिवस का वेतन काटा गया है। इस शाखा के सभी कर्मचारी शाखा से हटाए गए हैं और प्रकरण में विभागीय जांच के अलावा कलेक्ट्रेट से भी जांच समिति बनाई गई है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी।
मालूम हो कि पिछले दिनों नगरपालिका में तीन राशन कार्ड फर्जी होना सामने आए थे जिस पर सीएमओ ने इस शाखा की सभी आलमारियों को सील कर दिया था और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। इसके बाद जांच टीम बनाकर जांच कराई गई। इस पर कर्मचारियों ने अपने जबाव दिए जो संतोषजनक नहीं है। कर्मचारी एक दूसरे पर इस गड़बड़ी का ठीकरा फोड़ रहे हैं। इस मामले में दो कर्मचारी मीना जैन एवं सूर्यकांत शर्मा को निलंबित किया गया है। वहीं दो कर्मचारी भारतसिंह एवं लक्ष्मी ठाकुर की 15 दिन की वेतन काटी गई है। इन कर्मचारियों को इस शाखा के सभी कार्य से अलग कर दिया गया है।
----
फर्जी काडोंं की संख्या अब तीन से पांच हुई
सीएमओ सुधीरसिंह ने बताया कि पहले तीन कार्ड फर्जी पाए गए थे। अब इनकी संख्या पांच हो गई है। इस शाखा में दो हजार राशन कार्ड थे जिनमें 900 कार्ड मिसिंग है। इस मामले में विभागीय जांच कराई जा रही। वहीं कलेक्टर की ओर से भी एक जांच समिति बनाई गई है। जो कर्मचारी निलंबित है वे जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे और जांच उपरांत इन पर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने का यह गोरखधंधा काफी समय से चलत रहा था। पिछले दिनों जब तीन राशन कार्ड में फर्जी सील व हस्ताक्षर पाए गए तो मामला संज्ञान में आया और कार्रवाई शुरू हो पाई।
----------
12 दिन से बंद राशन शाखा आज से खु लेगी
इस प्रकरण के चलते पिछले 12 दिनों से यह शाखा बंद है। कंप्यूटर कपड़ों से ढंके हुए हैं। आलमारियां सील है। कर्मचारियों की कुर्सियां खाली है और राशन कार्ड खासकर राशन पर्ची के लिए हितग्राही कई दिनों से परेशान हो रहे हैं। सीएमओ सिंह ने बताया कि राशन शाखा के लिए अलग कर्मचारी तय किए जा चुके हैं और शुक्रवार से यह शाखा खुल सकेगी।
-------------------------------------------------------------

फर्जी राशन कॉर्ड मामले में दो कर्मचारी निलंबित, दो का वेतन काटा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
