DISASTER अनदेखी, बारिश में आफत बनेंगे नाले-नालियां
छोंटे नालों पर ध्यान बड़ों की अनदेखी
विदिशा
Published: May 27, 2022 02:31:21 am
विदिशा। हर बारिश शहर को सबक सिखाती आई है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन व नगरपालिका बारिश पूर्व नाले, नालियों की सफाई को गंभीरता से नहीं ले रहा है। नपा स्वास्थ्य शाखा का दावा कि सभी नाले साफ किए जा रहे लेकिन पूर्व पार्षदों का कहना कि सफाई के नाम पर नपा नालों में भरी गंदगी पर से सिर्फ पॉलीथिन व कचरा आदि हटाया जा रहा है। गहराई तक नाले की सफाई नहीं हो पा रही। पहले की तरह कार्य की निगरानी व निरीक्षण भी नहीं हो रहा अगर सफाई की िस्थति और गति यही रही तो फिर बारिश के दिन पूर्व की तरह ही आफत भरे रहेंगे।
मालूम हो कि हर वर्ष बारिश से पूर्व नालों व नालियों की सफाई का कार्य तेज गति से किया जाता है। प्रयास होते हैं कि 15 जून तक शहर के सभी नाले नालियां साफ हो जाएं ताकि बारिश का पानी सड़कों पर न आए। इस प्रयास के तहत शहर में नालों की सफाई के लिए टीम भी बनाई गई और यह टीम नाले-नालों की सफाई का कार्य कर रही है, लेकिन इस कार्य को क्षेत्र के पूर्व पार्षद संतोषजनक नहीं मान रहे वहीं कई क्षेत्रों में अभी नाले-नालियों की सफाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस कार्य में शहर के बड़े नाले सभी छूटे हुए हैं।
इन हालातों में नाले नालियां
शहर में डंडापुरा, सिंधी कॉलोनी, तलैया, अस्पताल मार्ग, मंडी परिसर, अरिहंत विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र में ऐसा ही देखने काे सामने आया, जहां नाले गंदगी से भरे हुए हैं। पानी का निकास रुका हुआ है। कई स्थानों पर नालियां भी साफ नहीं है। गुलाब वाटिका के पास नाला आधा गंदगी से भरा हुआ है। जबकि इस क्षेत्र में एवं सिंधी कॉलोनी की सड़कों पर जल भराव की िस्थति बनती है। ऐसी ही िस्थति में तलैया नाला है। जहां नाले से पानी की निकासी ठीक नहीं वहीं कई जगह नाला ठसाठस है। इस क्षेत्र में भी जल भराव की िस्थति हर वर्ष बनती है। पुराना अस्पताल मार्ग का नाला, करैयाखेड़ा मार्ग, लुुहांगी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर नालों की सफाई कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है।
यहां 50 हजार रुपए हर माह देने के बाद सफाई नहीं
अनाज मंडी परिसर के नालों की हालत और भी खराब है। खास बात यह कि कृषि उपज मंडी हर माह अपने मंडी परिसरों की सफाई के लिए 50 हजार रुपए नपा को भुगतान करती आ रही। इस मोटी राशि का भुगतान करीब 5 वर्ष से चल रहा लेकिन परिसर में कभी कभार ही सफाई कार्य हो पा रहा। बारिश का पानी व्यापारियों की दुकानों व गोदामों में न भराए इसके लिए व्यापारियों को अपने स्तर पर भी कई बार नाले-नालियां साफ कराने की िस्थति बनती है। इस बारिश के दौरान भी ऐसी ही िस्थति है। पुरानी मंडी परिसर के नाले ठसाठस है और वहीं इस मंडी परिसर में आरओबी की तीसरी लैग उतारने का कार्य भी चल रहा। इस कार्य से यहां का पुराना नाला भी प्रभावित हुआ है। व्यापारियों ने पिछले दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत भी कराया, लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे मंडी परिसर सहित क्षेत्र में इस बार समस्या अधिक बढ़ने की आशंका है।
बड़े नालों की सफाई के लिए पोकलेन का इंतजार
इधर बड़े नालों की सफाई के लिए पोकलेन मशीन का इंतजार किया जा रहा है। नपा स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों के मुताबिक
बालाजी कॉलोनी के पास बड़ा नाला, सागर पुलिया का नाला, गुठान एवं हरिपुरा आदि क्षेत्र के कुछ नाले हैं जहां पोकलेन मशीन की जरूरत पड़ती है। यह पोकलेन मशीन किराए से ली जाना है। पोकलेन के आने के बाद इन नालों की सफाई कार्य हो पाएगा।
वर्जन
नाले नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। वार्ड क्रमांक-18 में ढाई साल पूर्व नाले-नालियों के 8 लाख के टैंडर हुए पर अब तक कार्य नहीं हुए। नाले की सफाई में भी औपचारिकता निभाई जा रही है।
-पप्पी मनोज खींची, पूर्व पार्षद
-------------
करैयाखेड़ा मार्ग का नाला साफ नहीं हुआ, वहीं इस क्षेत्र में एक और बड़ा नाला है। इनकी सफाई का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया। जबकि इस संबंध में कई बार नपा को अवगत कराया जाता रहा।
ब्रजेंद्र वर्मा, पूर्व पार्षद
----------------
लुहांगी के पीछे वाला नाला एवं जिला अस्पताल मार्ग का नाला शीघ्रता से साफ किया जाना चाहिए। नालों की समय रहते सफाई नहीं हुई तो किरी मौहल्ला, तलैया आदि क्षेत्र में जल भराव की िस्थति बनेगी।
-डालचंद अहिरवार, पूर्व पार्षद
------------------------
नालों से सिर्फ कचरा व पॉलीथिन हटाने की औपचारिकता हो रही है। जबकि नाले ठसे हुए है। पूर्व में एसडीएम यहां तक कलेक्टर भी नालों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा। नालों की सफाई में यह अनदेखी बारिश में जनता पर भारी पड़ सकती है।
राजेश नेमा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता, नपा
---------------
सफाई के लिए दल बने हुए हैं। हर वार्ड में नालों की सफाई का कार्य करीब एक माह से जारी है और अधिकांश नाले साफ किए जा चुके। कुछ बड़े नाले हैं जो पोकलेन से साफ हो सकेंगे। जल्दी ही यह नाले भी साफ करा लिए जाएंगे।
-राजेश शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक, नपा
-------------------------------------------

अनदेखी, बारिश में आफत बनेंगे नाले-नालियां
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
