बग्गियों में निकलेगी बारात टंडन ने बताया कि सभी 20 जोड़ों के विवाह के लिए उनके घर के पास वाले परिसर में टेंट लगाकर स्टेज बनाया जा रहा है। शाम 5 बजे मुखर्जीनगर रोड िस्थत एसएम डायकेम के शिवमंदिर से बग्गियों में बारात निकलेगी। यह बारात गाजे बाजे और डीजे के साथ विवाह स्थल पहुंचेगी, जहां शाम 7 बजे वरमाला सऔर फिर भांवरों का आयोजन होगा। इससे पहले भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
उपहार के लिए होड़ लगी इस अनूठे विवाहोत्सव में सहयोग करने और बेटियों की शादी का पुण्य कमाने के लिए लोेगों में जैसे होड़ सी लग गई है। नगर के गौरव माहेश्वरी ने पूरे टेंट और अन्य सामान का इंतजाम किया है। रविकांत शर्मा बाला ने सभी जोड़ों को एक-एक सीलिंग फेन उपहार में देना तय किया है। विनोद दांगी ने हर जोड़े के लिए एक-एक गैस चूल्हा और गैस कनेक्शन की पेशकश की है। बंसल वस्त्रालय की ओर से बेटियों को साडि़यां भेंट की जाएंगी। भगवानदास धनवानी, हरीश कुशवाह, नेतराम कुशवाह, राजाराम मीणा, राम शर्मा, लखन पटेल द्वारा उपहार स्वरूप बर्तन दिए जाएंगे। राजीव जैन गटटू ने उपहारा के लिए कुर्सियों का सेट का इंतजाम किया है। दिनेश कुशवाह ने हर जोड़े को ओवन और कल्याणसिंह दांगी ने रजाई-गददे, विष्णु शर्मा और यतींद्र बहुगुणा की ओर से कूलर भेंट किए जा रहे हैं। गोलू चौधरी हर कन्या को चांदी की बिछिए दे रहे हैं। कृषणा ग्रुप द्वारा सभी जोड़ों को मिक्सी दी जाएगी। राकेश चौरसिया सभी को एक-एक घडी दे रहे हैं। इसके अलावा एलईडी टीवी, पलंग सहित अनेक उपहार सामग्री देने वालों की भी होड़ लगी है। इसके साथ् ही यह भी प्रयास है कि हर जोड़ें को 10-10 हजार रुपए की एफडी भी सौंपी जाए।