scriptVIDISHA BYPASS | VIDISHA बायपास के घुमाव होंगे खत्म, फोर लेन करने की कवायद शुरू | Patrika News

VIDISHA बायपास के घुमाव होंगे खत्म, फोर लेन करने की कवायद शुरू

locationविदिशाPublished: Oct 27, 2022 09:34:33 pm

Submitted by:

govind saxena


सात गांव के किसानों की जमीन होगी अधिग्रहीत, बायपास का होगा चौड़ीकरण

VIDISHA बायपास के घुमाव होंगे खत्म, फोर लेन करने की कवायद शुरू
VIDISHA बायपास के घुमाव होंगे खत्म, फोर लेन करने की कवायद शुरू
विदिशा. नगर के बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में बायपास के घुमाव खत्म होंगे और रास्ता बिल्कुल सीधा हो जाएगा। इसके साथ ही आवागमन में सुविधा होगी और हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी। बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया में सात गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहीत करना होगी। इसके लिए अधिसूचना जारी होने और दावे-आपत्तियों के बाद मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.