शहर के 60 पाइंटों पर पहुंचाना पड़ रहा टैंकरों से पानी
टैंकरों की कमी देख नपा ने खरीदे चार नए टैंकर
विदिशा
Updated: May 07, 2022 10:53:09 pm
विदिशा। शहर की कई बस्तियों में जलसंकट के आसार बन रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पानी की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है। यहां अकेले टीलाखेड़ी क्षेत्र में हर दिन 18 टैंकर पानी की डिमांड है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी नपा को टैंकर भेजने पड़ रहे हैं। टैंकरों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए नपा को चार नए टैंकर खरीदने पड़े हैं।
मालूम हो कि कई क्षेत्रों में नपा की पाइप लाइन पहुंंची नहीं है और कई हैंडपंप भी बंद होने लगे हैं। इन िस्थतियों के रहते नागरिकों का पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टीलाखेड़ी में 18 पाइंटों पर टैंकर भेजने पड़ रहे। वहीं आचार्य कॉलोनी में 12 पाइंट, करैयाखेड़ा क्षेत्र में 6 पाइंट, राजाभैया कॉलोनी में 4 पाइंट, आमवाली कॉलोनी में 5 पाइंट पूरनपुरा क्षेत्र में 13 पाइंट इस तरह करीब 60 पाइंटों पर नपा को पानी पहुंचाना पड़ रहा है। वहीं बाल विहार क्षेत्र जहां अभी माधवगंज की सब्जी मंडी शिफ्ट की गई वहां भी प्रतिदिन 1 टैंकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं शहर के बगीचों में सिंचाई के लिए भी टैंकरों को भेजना पड़ रहा है।
किराए से लेना पड़े ट्रेक्टर
नपा सीएमओ सुधीरसिंह ने बताया कि नपा के पास अतिरिक्त ट्रेक्टर नहीं थे। इसलिए चार ट्रेक्टर किराए से लेना पड़े वहीं टैंकर सिर्फ छह थे, जिससे बस्तियों में पानी पहुंचाने में समस्या थी। इसके लिए अब 4 नए टैंकर खरीदे गए हैं। इससे बस्तियों में पानी पहुंचाने में आसानी होगी।
I I I I I I I I I I I I I I I

शहर के 60 पाइंटों पर पहुंचाना पड़ रहा टैंकरों से पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
