scriptWeather Latest News: बारिश का कोटा पूरा, अब नहीं होगी भारी बारिश | Weather Latest News: Now there will be no heavy rain | Patrika News

Weather Latest News: बारिश का कोटा पूरा, अब नहीं होगी भारी बारिश

locationविदिशाPublished: Sep 02, 2019 12:22:53 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

Weather Latest News: अगस्त माह की विदाई के साथ जिले का बारिश का कोटा पूरा, इस वर्ष सबसे अधिक बासौदा में 1270.2 मिमी. हुई बारिश

Weather Latest News: बारिश का कोटा पूरा, अब नहीं होगी भारी बारिश

Weather Latest News: बारिश का कोटा पूरा, अब नहीं होगी भारी बारिश

विदिशा. अगस्त की विदाई के साथ ही जिले में औसत वार्षिक बारिश का कोटा पूरा हो गया। एक सितम्बर को सुबह 8 बजे तक दर्ज जिले की बारिश का आंकड़ा 1075.5 को पार कर 1099.5 पर जा पहुंचा। इस बार जिले में सर्वाधिक बारिश बासौदा तहसील में हुई है,

 

यह पिछले साल 1 सितम्बर तक हुई 689 मिमी बारिश के मुकाबले इस बार अब तक लगभग दोगुनी 1270.2 मिमी हो चुकी है। जिले की हर तहसील में इस बार बारिश का आंकड़ा पिछले साल से बहुत बेहतर हो चुका है। हलाली बांध सहित जिले के सभी बांध और जलाशय लबालब हो चुके हैं। नगर के बीचों बीच स्थित नीमताल भी अब पूरी तरह भर चुका है।

 

MUST READ : चेकिंग में 29 किलो गांजे के साथ 2 युवक पकड़ाए

 

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की बारिश

तहसील_______इस बार_______पिछले वर्ष
विदिशा_______1072.8_______922.2
बासौदा_______1270.2_______689.0
कुरवाई_______1139.4_______811.4
सिरोंज_______1002.0_______679.0

 

MUST READ : रात 12 बजे से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

 

तहसील_______इस बार_______पिछले वर्ष
लटेरी_______1030.2_______773.0
ग्यारसपुर_______1080.5_______735.5
गुलाबगंज_______1120.5_______648.0
नटेरन_______1079.4_______576.0

 

 

2016 में हुई थी सबसे अधिक बरसात

2019 में शहर पर मानसून मेहरबान है, अगस्त महीना आधा बीतने तक ही आंकड़ा सामान्य कोटे से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं आगामी दिनों में लगातार अच्छी बारिश की उम्मीद है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि मानसून पैटर्न बदल रहा है, अब मानसून सितम्बर तक सक्रिय रह रहा है वहीं एक्सट्रीम इवेंट भी ज्यादा हो रहे हैं, ऐसे में एक या दो सिस्टम भी अच्छी बरसात करा गए तो 2014 के आंकड़े तक भी आंकड़ा पहुंच सकता है। गौरतलब है कि 2016 में कुल 1431.5 मिमी बरसात दर्ज की गई थी जो पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है।

 

MUST READ : गणेश उत्सव, ये हैं विशेष मुहूर्त


वर्ष – मानसून की कुल बारिश

2008 – 695.9
2009 – 862.2
2010 – 597.7
2011 – 1230.9
2012 – 1191.9
2013 – 1320.5


2014 – 759
2015 – 164.5
2016 – 1431.5
2017 – 729.8
2018 – 806.5

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो