11 वर्ष से साथ जा रहे थे स्कूल, मौत भी हुई तो साथ-साथ
पेड़ से बाइक टकराने से दो शिक्षकों की मौत
विदिशा
Updated: June 01, 2022 12:40:04 am
विदिशा। शहर निवासी दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। इस हादसे से शिक्षा विभाग में गमगीन माहौल रहा। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक समय के पाबंद थे और दोनों शिक्षक बाइक से 11 वर्ष से साथ-साथ स्कूल आना-जाना करता था। यह हादसा खामखेड़ा चौकी अंतर्गत ग्राम खेजड़ा सुल्तान के पास मोड़ पर हुआ, जहां पुलिस के मुताबिक सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में मुखर्जीनगर निवासी करीब 50 वर्षीय शिक्षक वृंदावन शर्मा एवं हरिपुरा निवासी करीब 58 वर्षीय कुंदनलाल अहिरवार की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक शिक्षक बाइक से ग्राम खेजड़ा सुल्तान स्कूल जा रहे थे। इस गांव के पास ही मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खामखेड़ा चौकी प्रभारी एसआई अभिषेक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी जहां घायलों को तत्काल पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल रही भीड़, परिजन बिलखते रहे
जिला अस्पताल में शव के पीएम के दौरान शिक्षकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। काफी संख्या में परिजन व रिश्तेदार यहां एकत्रित रहे। इस दौरान पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह सहित करारिया थाना प्रभारी अरुणासिंह सहित कोतवाली टीआई व खामखेड़ा चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। कुछ परिजनों का कहना रहा कि यह हादसा डंपर की टक्कर से होना बताया जा रहा है।
समय पर कार्य पूरा करना शिक्षकों की खासियत थी
इधर बीआरसी लक्ष्मणसिंह यादव ने कहा कि दोनों शिक्षक ग्राम खेजड़ा सुल्तान स्कूल में वर्ष 2011 से पदस्थ थे। पिछले 11 वर्ष से बाइक से साथ-साथ आनाजाना करते आए हैं। समय पर स्कूल पहुंचना और शैक्षणिक कार्य समय पर पूरा करना इनकी खासियत थी। उनके निधन से विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है।
वर्जन
प्रथम दृष्टया बाइक पेड़ से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया एवं प्रकरण जांच में लिया गया है।
-अरुणासिंह, टीआई, थाना करारिया
-----------

11 वर्ष से साथ जा रहे थे स्कूल, मौत भी हुई तो साथ-साथ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
