scriptशहीद की याद में युवाओं ने किया उत्साह का रक्तदान | Youth donated 170 Unit blood in memory of martyr | Patrika News

शहीद की याद में युवाओं ने किया उत्साह का रक्तदान

locationविदिशाPublished: Nov 16, 2021 09:11:22 pm

Submitted by:

govind saxena

मातृभूमि परिषद के 170 युवाओं ने स्वेच्छा से दिया रक्त

शहीद की याद में युवाओं ने किया उत्साह का रक्तदान

शहीद की याद में युवाओं ने किया उत्साह का रक्तदान

विदिशा. मातृभूमि युवा परिषद ने शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर मानव सेवा का ऐतिहासिक आयोजन कर ऐसा माहौल बनाया कि रक्तदान करने युवा उमड़ पड़े। एक-एक कर लाइन लग गई और 170 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने में अपना योगदान दिया। रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने खुद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी शिविर में पहुंचे। वहां उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका हौंसला बढ़ाया।

मातृभूमि युवा परिषद के संयोजक नागेंद्र लोधी ने बताया कि परिषद ने शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, जिसमें युवाओं ने बढ़चढकऱ हिस्सेदारी की। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चला। सुबह कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कैलाश लोवंशी, भाजपा नेता संदीप डोंगर सिंह और राजेश जैन सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया और फिर जैसे रक्तदान की होड़ लग गई।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर ने भी रक्तदान किया। शिविर में भाजपा नेता मुकेश टंडन, मनोज कटारे, बलबीर ङ्क्षसह रघुवंशी, पंकज पांडे, कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर सहित अनेक लोग शिविर में पहुं्रचे और रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने पूरी सजगता से रक्तदान संपन्न कराया। इस मौके पर कलेक्टर भार्गव तथा भाजपा नेताओं ने परिषद के इस आयोजन की सराहना करते हुए मानव सेवा के इस यज्ञ में आहुति देने वालों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का उपयोग इसी तरह के रचनात्मक और सेवा कार्यों में होने से देश को सही दिशा मिलती है। इस मौके पर हेमराज दांगी, प्रशांत रघुवंशी, प्रदीप रघुवंशी, विशाल रघुूवंशी, योगेंद्र रघुवंशी, प्रदीप जैन, अभिषेक दांगी, इशुराज दांगी, विक्रम राय, देव लोधी, अमित यादव, सचिन ठाकुर, शशांक तिवारी, रजित दांगी, अभिषेक अरोरा, विनोद किरार, शिवम चंदेल, आदर्श बघेल, विक्रांत दांगी, राजू शर्मा, रवि लोधी, शिवेंद्र राणा, राधे सेन, पलाश श्रीवास्तव, यश राठौर आदि अनेक युवाओं ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो