scriptलाखों रुपए गबन करने वाले आठ सचिवों को जिला पंचायत सीइओ ने सेवा से हटाया | Zilla Panchayat CEO suspended eight secretaries in scam case | Patrika News
विदिशा

लाखों रुपए गबन करने वाले आठ सचिवों को जिला पंचायत सीइओ ने सेवा से हटाया

वसूली जाएगी गबन की राशि

विदिशाOct 17, 2019 / 12:07 am

Krishna singh

Zilla Panchayat CEO suspended eight secretaries in scam case

Zilla Panchayat CEO suspended eight secretaries in scam case

सिरोंज. पिछले दिनों जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल द्वारा पर फॉरमेंस ग्रांट के तहत जनपद पंचायत में स्वीकृत किए गए। निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान आठ ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मूल्यांकन के बिना राशि आहरण करने की जानकारी प्राप्त होने पर उन सभी सचिवों 4 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। 10 अक्टूबर को समक्ष उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए थे। बाद में अपना जवाब प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया था।
लेकिन सचिवों के द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, न ही जिला सीईओ के समक्ष उपस्थित हुए। जिसके चलते आठों सचिवों को पद से पृथक करने की कार्रवाई की गई। वहीं सचिवों के द्वारा प्रशासन नियमों के आहरित कर गंभीर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। जबकि प्रशासन के निर्देशानुसार किसी भी निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत की कार्ययोजना में शामिल करते हुए, ग्राम पंचायत बैठक का प्रस्ताव ठहराव तथा निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति या प्रशासकीय स्वीकृति जाना आवश्यक है। लेकिन सचिवों द्वारा ऐसा नहीं किया गया है।
पंचायतों का इन्हेंमिला प्रभार
चुनियाखोह का रोजगार सहायक कैलाश सिंह, प्याराखेड़ी का रोजगार सहायक सोनू लोधी, महू का रोजगार सहायक रेहाना बी, महुआखेड़ा पृथ्वीराज का रोजगार सहायक उदयभान सिंह बघेल, रिनिया का रोजगार सहायक यशवेन्द्र सिंह बघेल को पंचायत सचिव का प्रभार सौंपा गया है।
इतनी वसूली जाएगी राशि
1. ग्राम पंचायत सचिव दीवान सिंह कुशवाह पर 39 लाख, चुनियाखोह और 20 लाख लिधोड़ा पंचायत से कुल 59 लाख रुपए राशि गबन करने पर कार्रवाई की गई है।
2. प्याराखेड़ी ग्राम पंचायत सचिव हसीन मियां कुल राशि 29 लाख रुपए।
3. महू ग्राम पंचायत सचिव सोहेल खान कुल राशि 20 लाख रुपए।
4. पामाखेड़ी ग्राम पंचायत सचिव मुकेश शर्मा कुल राशि 16 लाख रुपए।
5. महुखेड़ा पृथ्वीराज ग्राम पंचायत सचिव पवन जाटव कुल राशि 10 लाख 50 हजार रुपए।
6. रिनिया ग्राम पंचायत सचिव कालूराम कुशवाह कुलराशि 8 लाख 50 हजार रुपए।
7. सुल्तानपुर ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक आसिफ खान कुल राशि 13 लाख 20 हजार रुपए।
8. अमीरगढ़ ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक मलखान सिंह धाकड़ कुल राशि 9 लाख 89 हजार रुपए।

Home / Vidisha / लाखों रुपए गबन करने वाले आठ सचिवों को जिला पंचायत सीइओ ने सेवा से हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो