लाइफस्टाइल

Bhumi Pednekar की खूबसूरत साड़ी लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल...


MEGHA ROY

1 October 2024

Bhumi Pednekar:भूमि पेडनेकर अपनी वर्सटाइल फैशन चॉइस को ले कर उनका साड़ी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

हाल के एक कार्यक्रम के लिए, पेडनेकर ने एशडीन लेबल की एक काली साड़ी चुनी, जो Parsi Gara कढ़ाई से सजी हुई है ।

भूमि पेडनेकर ने ब्लैक साड़ी संग लेस फैब्रिक के बने यूनिक ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया। जिसमे उनका लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।

कढ़ाई आमतौर पर रेशम, ज़री (धातु धागा) और मोतियों का उपयोग करके रेशम या सूती कपड़े पर की जाती है।

टांके बारीक और नाजुक हैं, जो एक समृद्ध और शानदार बनावट बनाते हैं

भूमि ने पर्ल चोकर के साथ मेसी हेयर बन को स्टाइल किया है

और मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ मरून लिपस्टिक से अपना मेकअप पूरा किया है।