ताजनगरी में लड्डू गोपाल की अनोखी भक्ति देखने को मिली है।
आगरा के दयालबाग की अलका अग्रवाल लड्डू गोपाल को पुत्र मानती हैं।
लड्डू गोपाल का नाम केशव रख 3 वर्ष की आयु में स्कूल में एडमिशन कराया।
लड्डू गोपाल ने फर्स्ट डिवीजन के साथ पीजी पास की। अब वह नर्सरी कक्षा में हैं।
लड्डू गोपाल को होमवर्क मिलता है तो अलका हाथ पकड़ कर पूरा कराती हैं।
अलका का एक बेटा है उत्सव, जबकि दूसरा बेटा लड्डू गोपाल को मानती हैं।
मित्र बबीता ने 5 वर्ष पूर्व उनके जन्मदिन पर उपहार के स्वरूप में लड्डू गोपाल दिये थे।
अलका की मित्र ने कान्हा की भक्ति की राह दिखाई। इसके बाद से वह लड्डू गोपाल को अपना पुत्र मान लिया।
भक्त अलका ने अपने जन्मदिन पर लड्डू गोपाल का भी जन्मदिन मनाया।