ताज महल के बारे में ये सच्चाई कई लोग नहीं जानते हैं।
आगरा का ताज महल जितना ख़ूबसूरत है उतना ही रहस्यमयी भी है।
क्या आपको पता है ताज महल किसके जमीन पर बना है ?
दरअसल, ताज महल एक एक हिन्दू राजा के जमीन पर बना है।
ताज महल की जमीन राजस्थान में आमेर के कछवाहों की जायदाद थी।
मुग़ल बाहदशाह शाह जहां ने उनसे ये जमीन खरीदी थी और इसके बदले उन्हें चार हवेलियां दी थीं।