पुष्कर मेले में भैंसा अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये सिरसा, हरियाणा से लाया गया है जिसकी कीमत 23 करोड़ है।
मतलब ये कह लीजिए कि उसकी कीमत से नोएडा जैसी महंगे मेट्रो सिटी में 20 महंगे घर आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
अनमोल की खासियत जानकर आप भी कहेंगे कि वाह क्या बात है!
दरअसल, अनमोल को रोज दिन 1500 रुपए तक के ड्राई फ्रूट्स खिलाए जाते हैं। उसे प्रतिदिन उच्च क्षमता वाला आहार दिया जाता है।
अनमोल दिन में दो बार नहाता है। उसे आमंड ऑयल और सरसों के तेल से स्मूद बॉडी मसाज करवाना पसंद है।
बता दें कि इससे पहले अनमोल मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेले में मुख्य आर्कषण का केंद्र बन चुका है।
हरियाणा के सिरसा निवासी पलविंदर सिंहर इसके मालिक हैं।