अजमेर

पुष्कर मेले का शु्क्रवार 15 नवंबर को समापन हो गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी पुष्कर पहुंची।


Suman Saurabh

15 November 2024

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस साल 6 लाख से अधिक देसी-विदेशी पर्यटक व श्रद्धालुओं ने मेले में हिस्सा लिया है। वर्ष 2019 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आए हैं।

मेले के आखिरी दिन स्वागत हेतू नृत्य करती युवतियां

मेले से रवानगी के लिए तैयार ऊंटगाड़ी

मेले के आखिरी दिन तस्वीरें निकालता पर्यटक समूह

ऊंटों के साथ रवाना होता ऊंटपालक

ऊंट के साथ मेले से रवाना होता बुजुर्ग