अजमेर

पुष्कर मेला मैदान के धोरों में ‘लगान’ फिल्म में खेले गए क्रिकेट मैच की तर्ज पर आयोजित क्रिकेट मुकाबले में विदेशाी पावणे हार गए।


Akshita Deora

14 November 2024

पुष्कर मेला मैदान के धोरों में ‘लगान’ फिल्म में खेले गए क्रिकेट मैच की तर्ज पर आयोजित क्रिकेट मुकाबले में विदेशाी पावणे हार गए।

मेला मैदान में पर्यटन विभाग के ओर से आयोजित मुच्छड़ प्रतियोगिता में रोचक नजारा रहा। कोई राजसी वेशभूषा में तलवार लिए और शेरवानी-अचकन पहने मूंछों को ताव दे रहा था, तो कोई तुर्रा-कलंगी लगी पगड़ी बांधे अपना जलवा बिखेर रहा था।

प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में विदेशी पर्यटक जुटे रहे। प्रतियोगिता शुरू होने के साथ ही आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए मुच्छडों ने अपनी मूंछों के ताव लगाकर ठहाकों के बीच सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटकों के सामने सालों से सहेजी जा रही अपनी मूंछों का प्रदर्शन किया।

करीब 1 घंटे चली प्रतियोगिता में 28 प्रतियोगी शामिल हुए। इनमें प्रथम स्थान पर पाली जिले के मेलावास निवासी राम सिंह रहे। इसी तरह दूसरे स्थान पर शाहपुरा के ईशाक खान व तीसरे स्थान पर जोधपुर के हिमांशु गुर्जर रहे।

प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद कई विदेशी महिला पर्यटकों ने मुच्छडों की लंबी-घनी और अलग अंदाज में संवरी मूछों को अपने चेहरे पर लगाकर फोटोग्राफी करवाने के साथ ही सेल्फी ली।