प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक लगने वाला है। इस मेले में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से कई श्रद्धालु आएंगे।
महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशन और अन्य सुविधाओं को तैयार किया जा रहा है। आइए जानते हैं प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशन के नाम और रूट।
प्रयागराज जंक्शन (PRYJ): इस जंक्शन से ट्रेन कानपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सतना और झांसी की ओर जाती हैं।
नैनी जंक्शन (NYN): इस जंक्शन से ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय, सतना और झांसी की ओर जाती हैं।
प्रयागराज छिवकी (PCOI): इस जंक्शन से ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय, सतना और झांसी की ओर जाती हैं।
सूबेदारगंज (SFG): इस जंक्शन से ट्रेन कानपुर की ओर जाती है।
प्रयागराज संगम (PYGS): इस जंक्शन से ट्रेन अयोध्या, जौनपुर और लखनऊ की ओर जाती हैं।
प्रयाग जंक्शन (PRG): इस जंक्शन से ट्रेन अयोध्या, जौनपुर और लखनऊ की ओर जाती हैं।
फाफामऊ जंक्शन (PFM): इस जंक्शन से ट्रेन अयोध्या, जौनपुर और लखनऊ की ओर जाती हैं।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन (PRRB): इस जंक्शन से ट्रेन वाराणसी, गोरखपुर और मऊ की ओर जाती हैं।
झुंसी (JI): इस जंक्शन से ट्रेन वाराणसी, गोरखपुर और मऊ की ओर जाती हैं।