अलवर

भानगढ़ की 5 रहस्यमयी बातें, जो इस किले को बनाती है भूतिया किला


Lokendra Sainger

20 November 2024

भानगढ़ किला भूतिया है और इसके अनेकों किस्से की वजह से लाखों लोग यहां घूमने की इच्छा रखते हैं।

सूर्यास्त के बाद किले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी का केंद्र माना जाता है।

बताया जाता है कि भानगढ़ एक शापित शहर है और इसे फिर से नहीं बसाया जा सका।

वैज्ञानिक भानगढ़ की कहानियों को खारिज करते हैं, लेकिन गांव के लोग अभी भी इस किले को भूतिया मानते हैं।

कुछ लोगों को लगता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है और उन्हें पीछे से थप्पड़ मार रहा है। वहां से अजीब सी गंध भी आती है।