अगर आप भूलकर भी इन सब्जियों का सेवन करते हैं तो इससे आपका व्रत सफल नहीं माना जाता है।
नवरात्रि में कई ऐसी सब्जियां जिनको खाने की मनाही होती है। लेकिन आपको पता है कि वो सब्जियां कौन सी हैं?
इन कॉमन सब्जियों को ना खाएं: साथ ही लहसुन और प्यार को भी व्रती को नहीं खाना चाहिए।
मशरूम ना खाएं: व्रती को उपवास के दौरा मशरूम का भी सेवन नहीं करना चाहिए।
गोभी को भी खाने की मनाही: व्रत के दौरान ब्रोकली, फूल गोभी को भी नहीं खाना चाहिए।
व्रत में ना खाएं ये हरी सब्जियां: व्रती को पत्ता गोभी, मूली, तोरई, बींस, पालक, भिंडी आदि को नहीं खाना चाहिए।
उपरोक्त बताई गई सब्जियों को तामसिक माना जाता है। इसलिए इन सब्जियों को व्रत के दौरान खाने की मनाही है।