Bike Mileage Tips: क्या आप भी अपनी बाइक के काम माइलेज से परेशान हैं? तो फॉलो करें ये 5 टिप्स
इंजन परफॉर्मेंस सीधे तौर पर Mileage पर इम्पैक्ट डालता है। ऐसे में टाइम से इंजन ऑयल चेंज करवाएं और बाइक की सर्विस करवाएं।
Bike में हमेशा सही टायर प्रेशर मेंटेन रखें, क्योंकि हवा के कम होने से गाड़ी के इंजन पर दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज घटता है।
बाइक के माइलेज का प्रभाव इस बात पर भी पड़ता है कि, उसे सही से चलाया जा रहा है या फिर नहीं? इसलिए सही से गाड़ी चलाएं।
बाइक की बेहतरी के लिए मैन्युफैक्चरर के दिए गए सर्विस शेड्यूल को फॉलो करें।
बाइक चलाते समय गियर सेलेक्शन का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ध्यान रखें बाइक का गियर बदलते समय इंजन पर ज्यादा दबाव न पड़े।
दरअसल, कम स्पीड में में हाई गियर और ज्यादा स्पीड में लो गियर लगाने पर भी माइलेज गिरता है, साथ ही इंजन पर फर्जी लोड भी बढ़ता है।