सबसे पहले NPCI की वेबसाइट पर जाएं या लिंक पर क्लिक करें : https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/product-overview
पेज के बाएं साइड में "Check your NETC FASTAG Status" ऑप्शन पर क्लिक करें।
नया पेज ओपन होने पर अपना व्हीकल नंबर या NETC FASTag आईडी डालें।
कैप्चा कोड भरें। Check Status पर क्लिक करें। इसके बाद आपका FASTag स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा।
इसमें आपकी टैग आईडी और व्हीकल नंबर की जानकारी मिलेगी।
यह भी पता चलेगा कि FASTag एक्टिव है या नहीं।
आप FASTag बंद करने या बैलेंस रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।