टाटा टिगोर ब्रांड का सबसे छोटा मॉडल है। इस महीने कंपनी MY2023 मॉडल पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
इस महीने MY2024 मॉडल पर अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर 25,000 रुपये से 45,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।
टाटा टिगोर में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पेट्रोल पर 86hp और CNG पर 73.4hp की पावर जनरेट करता है।
टाटा टिगोर के ट्रांशमिशन की बात करें तो, 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है। टाटा टिगोर के प्राइस की बात करें तो 6.00 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये के बीच है।
इस महीने टाटा टियागो पर भी यही डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। टियागो में, टिगोर वाला इंजन और ट्रांशमिश मिलता है।
इसके MY2024 मॉडल पर भी 25,000 रुपये से 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं MY2023 मॉडल पर 2.05 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।
टियागो के प्राइस की बात करें तो 5.00 लाख रुपये एक्स-शोरूम से 8.75 लाख रुपये के बीच है।